लंदन28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आर्थटन का ऐसा कहना है कि, नॉटिंघम में अगर बारिश नहीं होती तो भारत 2-0 से आगे होता।
आर्थटन ने बांधे टीम इंडिया की तारीफों के पुल
द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में माइक आर्थटन ने लिखा, लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन जिस तरह का खेल इंग्लैंड की टीम ने दिखाया वो मूर्खता से कम नहीं था। भारत ने उस मैच में अमिट छाप छोड़ी है। जिस तरह से टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में अपने खेल की गति और जीतने की ललक दिखाई, कठिन लम्हों में जिस तरह का कौशल टीम इंडिया ने दिखाया उसे देखकर साफ है कि नॉटिंघम टेस्ट का नतीजा क्या हो सकता था। नॉटिंघम में अगर बरसात ना होती तो भारत सीरीज में 2-0 से आगे होता।
नॉटिंघम में मिला था 209 रनों का लक्ष्य
पहले टेस्ट में टीम इंडिया को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला था और अंतिम दिन के खेल में भारत को जीतने के लिए 157 रन बनाने थे, लेकिन बारिश न पूरे मैच का मजा किरकिरा कर दिया और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। सीरीज का दूसरा टेस्ट भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर 151 रनों से जीता था।
रूट एंड कंपनी के लिए सबकुछ नहीं हुआ खत्म
आर्थटन ने साथ ही ये भी लिखा कि, इंग्लैंड के लिए अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है। आर्थटन के अनुसार- इंग्लैंड की टीम दो मैचों बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, और क्रिस वोक्स के बगैर खेली है। एक टेस्ट में स्टुअर्ट ब्राड भी नहीं खेले। उनके पास अभी दो महान क्रिकेटर, जेम्स एंडरसन हैं। अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम टाप आर्डर में बदलाव करेगी और उन्हें ऐसा करना भी चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को पता चले कि प्रदर्शन कितना मायने रखता है।
25 अगस्त से तीसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। पहले दोनों मैचों में भारत के तेज गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है। दोनों मुकाबलों में भारतीय पेसर्स 40 में से कुल 39 विकेट हासिल कर चुके हैं। टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे हैं और टीम की नजरें लीड्स में भी दमदार प्रदर्शन करने पर रहेगी। इंग्लैंड के लिए फिलहाल जीत के बढ़कर कुछ नहीं है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.