लखनऊ11 मिनट पहले
इकाना स्टेडियम को मिल सकती है टेस्ट मैच के लिए मान्यता
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 24 फरवरी को आयोजित होने वाले टी-20 मुकाबले को आईसीसी से अप्रूवल दिलवाने के प्रयास में देखा जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ की मौजूदगी भी इसे अप्रूवल दिलाने में सहायक साबित हो सकती है। गौरतलब है कि इकाना में भले ही टी-20 है एक दिवसीय मुकाबले आयोजित किए जा चुके हो लेकिन उसे भी आईसीसी से टेस्ट मैच आयोजित कराने का अप्रूवल अभी तक नहीं मिल पाया है। इसी कड़ी में इस मैच के आयोजन को देखा जा रहा है।
इससे पहले भी जवागल श्रीनाथ इकाना का निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन वह अभी तक अंतरराष्ट्रीय पटल पर इसे विश्व क्रिकेट परिषद या कहें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर टेस्ट मैच आयोजित करने वाले केंद्रों में शामिल नहीं करवा पाए है। इस मैच के आयोजन के बाद जहां निकट ही आईपीएल के आयोजन की तस्वीर साफ होगी तो वहीं सितंबर में किसी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच के आयोजन का भी मौका मिल सकने की उम्मीद बरकरार रहेगी। इस मैच के बाद इकाना स्टेडियम में टेस्ट मैच के दरवाजे भी खुल जाएंगे।
24 का मैच अहम है…
यूपीसीए के मीडिया मैनेजर अहमद अली खान ने बताया, 24 फरवरी के भारत और श्रीलंका के मैच के बाद इकाना को और मैच भी मिल सकते है। इकाना स्टेडियम में 24 तारीख को होने वाला मैच यूपीसीए के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। इससे यूपीसीए को मिलने वाले मैचों का भविष्य तय हो सकता है। तभी भारत और श्रीलंका के मैच को लखनऊ में शिफ्ट करवाया गया गया है। आपको बता दें यहां अब तक सिर्फ एक इंटरनेशनल मैच खेला गया है जिसमें इंडिया ने वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराया था।
क्या टेस्ट के लिए तैयार है स्टेडियम…
यह टी-20 मैच यह भी तय करेगा की यहां अगर बीसीसीआई टेस्ट मैच रखवाता है तो यहां का विकेट किस तरह का व्यवहार करेगा। इससे पहले भी यहां तीन दिवसीय मैच खेले गए है जो अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुए थे। आपको बता दें मई 2019 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से अपने अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए इकाना का उपयोग करने का अनुरोध किया। जिसे अगस्त 2019 में बीसीसीआई मान लिया था। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को भारत में इकाना को तीसरे घरेलू स्थल के रूप में यह स्टेडियम दिया था। इसके पहले अफगान क्रिकेट टीम देहरादून और ग्रेटर नोएडा में बने स्टेडियम का प्रयोग कर रही थी।
आईपीएल टीम बनने के बाद कयास लगाए जा रहे है…
लखनऊ की आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के बनाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि कानपुर के ग्रीन पार्क और लखनऊ के इकाना को अब आईपीएल के 15 वे सीजन और अन्य टी20 मैच मिल सकते है।
आईपीएल टीम के ओनर रहेंगे मौजूद…
आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर संजीव गोयनका 23 तारीख को लखनऊ पहुंच रहे है। मैच में हो रही तैयारियों के अलावा वे ग्राउंड को भी परखेंगे। उनके करीबियों का मानना है कि लखनऊ की टीम बनने के बाद वे खुद चाहते है कि उनकी टीम के मैच लखनऊ और कानपुर में ही हो इसी लिए उन्होंने यूपीसीए और बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि एक मैच इकाना में होना चाहिए। ग्रीन पार्क भी
मैच कराने को पूरी तरह तैयार…
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में साल 2016 व 17 में आईपीएल के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं।चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन के बाद गठित गुजरात लायंस की टीम ने इसे अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया था। इतने सालों का आईपीएल का सूखा समाप्त होने के कगार पर ग्रीन पार्क में भी तैयारियां पूरे जोरों पर है। अगर सब कुछ सही रहा तो अब यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले भी आयोजित करवाने के हर संभव प्रयास को सफलता मिल सकेगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने भी आईपीएल को लेकर इकाना व ग्रीन पार्क में तैयारियों को अमली जामा पहनाने का कार्य शुरु कर दिया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.