स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जनवरी 2023 में होने वाले भारत दौरे के लिए वनडे टीम घोषित कर दी है। इस टीम में लिमिटेड ओवर्स के कप्तान केन विलियमसन और टेस्ट कप्तान टिम साउदी को आराम दिया गया है। दोनों पाकिस्तान में टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अपने घर लौट जाएंगे।
विकेटकीपर टॉम लैथम विलियमसन की गैरमौजूदगी में कप्तानी करेंगे। वनडे सीरीज 18 जनवरी से शुरू होगी। टी-20 सीरीज के लिए टीम अब तक जारी नहीं की गई है।
विलियमसन, साउदी नहीं आएंगे भारत
भारत दौरे की टीम में न्यूजीलैंड ने लिमिटेड ओवर्स के कप्तान केन विलियमसन को आराम दिया है। न्यूजीलैंड को भारत से पहले पाकिस्तान में टेस्ट और वनडे सीरीज भी खेलनी हैं। विलियमसन दोनों ही सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिट रखने के उद्देश्य से दोनों को आराम दिया गया। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 16 फरवरी से शुरू होगी।
केन के अलावा टेस्ट कप्तान टिम साउदी, हेड कोच गैरी स्टेड और बॉलिंग कोच शेन जर्गेसन भी भारत नहीं आएंगे। सभी पाकिस्तान दौरे के बाद सीधा अपने घर लौट जाएंगे।
टॉम लैथम करेंगे कप्तानी
विलियमसन की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बैटर टॉम लैथम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे। विलियमसन की जगह मार्क चैपमेन और साउदी की जगह ऑलराउंडर जैकब डफी भारत दौरे पर न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, कोच स्टेड की जगह भारत दौरे पर ल्युक रोंची हेड कोच का काम देखेंगे।
हेनरी शिपले पहली बार नेशनल टीम में
ऑलराउंडर हेनरी शिपले को पहली बार न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में जगह मिली है। लेग स्पिनर ईश सोढी और बैटर हेनरी निकोल्स को न्यूजीलैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया है। इसी साल जून में इंजर्ड हुए तेज गेंदबाज काइल जेमीसन अभी तक फिट नहीं हो पाए। इस कारण उन्हें भी टीम में जगह नहीं मिली।
हेनरी शिपले को पहली बार न्यूजीलैंड स्क्वॉड में जगह मिली है।
18 जनवरी से शुरू होगा भारत दौरा
न्यूजीलैंड टीम 18 जनवरी 2023 से भारत में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलेगी। 18, 21 और 24 जनवरी को 3 वनडे खेले जाएंगे। वहीं, 27 और 29 जनवरी को 2 टी-20 और एक फरवरी को तीसरा मैच होगा। न्यूजीलैंड ने फिलहाल भारत से वनडे सीरीज की टीम ही जारी की है। टी-20 सीरीज की टीम कुछ दिनों बाद घोषित होगी।
26 दिसंबर से पाकिस्तान दौरा
भारत से पहले टीम पाकिस्तान जाएगी। पाकिस्तान में उन्हें 26 दिसंबर 2022 से 2 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलनी हैं। इस दौरे के लिए टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज की टीम जारी कर दी गई है। 26 से 30 दिसंबर 2022 तक पहला और 3 से 7 जनवरी 2023 तक दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। 10, 12 और 14 जनवरी को 3 वनडे होंगे।
न्यूजीलैंड की टीम 26 दिसंबर 2022 से पाकिस्तान में 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी।
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम
टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्न, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपले और ईश सोढी।
पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्न, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, हेनरी शिपले और ईश सोढी।
पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम
टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढी, ब्लैयर टिकनेर, नील वेगनर, केन विलियमसन और विल यंग।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.