भारत मुझे बहुत पसंद है: शोएब अख्तर ने मजाकिया अंदाज में कहा – देश से इतना लगाव कि आधार कार्ड भी बनवा रखा है
दोहा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शोएब अख्तर इस समय कतर के दोहा में लीजेंड लीग क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट में एशिया लायंस टीम की ओर से खेल रहे है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत को लेकर बयान दिया है। न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में अख्तर ने कहा कि मैं भारत आता-जाता रहता हूं। मैंने यहां इतना काम किया है कि मेरे पास अब आधार कार्ड भी है। इससे ज्यादा में क्या कहूं? हालांकि, यह बात शोएब ने मजाकिया अंदाज में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि, भारत ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मैं भारत में क्रिकेट खेलना मिस करता हूं।
एशिया कप श्रीलंका में होना चाहिए – अख्तर
शोएब अख्तर ने एशिया कप पर चल रहे विवाद पर भी कमेंट किया। अख्तर ने कहा कि, अगर एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होता है तो इसका आयोजन श्रीलंका में होना चाहिए। मैं एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को फाइनल खेलते देखना चाहता हूं। वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ भारत और पाकिस्तान फाइनल के अलावा कुछ नहीं होना चाहिए।
लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेल रहे है अख्तर
शोएब अख्तर इस समय कतर के दोहा में लीजेंड लीग क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट में एशिया लायंस टीम की ओर से खेल रहे है। अख्तर ने लीग में अब तक एक ओवर फेंका है। इसमें उन्होंने 12 रन दिए थे। लीजेंड्स क्रिकेट लीग में तीन टीमें हिस्सा ले रही है। इसमें इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स शामिल है। लीग में हरभजन के नाम सबसे ज्यादा 8 विकेट है। वहीं गौतम गंभीर 183 रन के साथ हाईएस्ट रन स्कोरर है। टेबल में एशिया लायंस तीन में से दो मैच जीत कर टॉप पर है।
एशिया लायंस टीम में शोएब अख्तर के साथ पाकिस्तान के सोहेल तनवीर, शहीद अफरीदी, अब्दुल रजाक और मिस्बाह उल हक खेल रहे है।
एशिया कप को लेकर बोर्ड मीटिंग में होगा फैसला
2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान ले पास थी। लेकिन अक्टूबर 2022 में BCCI सचिव जय शाह ने कहा था कि अगर पाकिस्तान में एशिया कप हुआ तो भारत तिउरनमेंट से अपना नाम वापस ले लेगा। मार्च यानी इसी महीने में एशिया क्रिकेट कॉउंसिल (ACC) की बोर्ड बैठक में मेजबानी का फैसला लिया जाएगा।
क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते है…
मिशन वर्ल्ड कप पर टीम इंडिया:भारत-ऑस्ट्रेलिया दावेदार; वनडे सीरीज एक-दूजे की वीकनेस-स्ट्रेंथ जानने का मौका
अब भारतीय टीम मिशन वनडे वर्ल्ड कप पर है। जो अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर ही खेला जाना है। टीम इंडिया ने आखिरी आखिरी वर्ल्ड कप भी अपनी सरजमीं पर ही जीता था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अपनी तैयारी भी पुख्ता रखनी होगी, क्योंकि भारतीय फैंस की उम्मीदें उस इतिहास को दोहराते देखने की होंगी। पढ़ें पूरी खबर
भारत लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में
क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों श्रीलंका की हार के बाद भारत WTC, यानी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का सामना 7 जून से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया से होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.