3 मिनट पहले
क्रिकेट की दुनिया में T20 का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ओर IPL में टीमों और मैचों की संख्या बढ़ गई है वहीं, दूसरी ओर अब भारतीय टीम भी इस फॉर्मेट में पहले से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने लगी है। 2022 में भारत एक साल में सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। फिलहाल यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है जो साल के अंत तक टूट जाएगा।
इस साल अब तक 11 मुकाबले खेल चुकी है टीम, कम से कम 23 बाकी
यह T20 वर्ल्ड कप का साल है। इस कारण इस फॉर्मेट के मैचों की संख्या और भी ज्यादा रहने वाली है। टीम इंडिया 2022 में अब तक 11 T20 इंटरनेशनल खेल चुकी है। आगे का जो शेड्यूल है उसके मुताबिक भारत को कम से कम 23 मैच और खेलने हैं। यानी इस साल के अंत तक भारतीय टीम हर हाल में 34 मैच खेल लेगी और पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ देगी। पाकिस्तान ने पिछले साल 29 T20 इंटरनेशनल मैच खेल कर रिकॉर्ड बनाया था।
वर्ल्ड कप तक मैचों की भरमार
भारत ने इस साल अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 और श्रीलंका व वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-2 मैच खेले हैं। टीम 26 और 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इसके बाद जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 3 T-20 मैचों की सीरीज होगी। जुलाई के आखिर से भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर भी 5 T20 इंटरनेशनल खेलने हैं।
एशिया कप में होंगे कम से कम 5 मुकाबले
अगस्त-सितंबर में श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन होना है। 2018 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हुआ था। लेकिन, इस बार वर्ल्ड कप देखते हुए T20 फॉर्मेट में आयोजत होगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में कम से कम 5 मैच खेलेगी। अगर टीम फाइनल में पहुंचती है मैचों की संख्या 6 हो जाएगी।
भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप
सितंबर में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन T20 मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी। इसके बाद दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगा। वर्ल्ड कप में अगर टीम इंडिया नॉकआउट राउंड में नहीं भी पहुंचती है तो भी उसे कम से कम 5 मैच खेलने हैं।
सेमीफाइनल में पहुंचने पर मैचों की संख्या 6 और फाइनल में पहुंचने पर मैचों की संख्या 7 हो जाएगी। इस तरह वर्ल्ड कप तक होने वाले तमाम मुकाबलों को जोड़ें तो भारत को साल 2022 में कम से 34 मैच खेलने हैं। टीम अगर एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों के फाइनल तक पहुंचती है तो मैचों की संख्या 37 हो जाएगी।
बात यहीं खत्म नहीं होती है। BCCI वर्ल्ड कप से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ जिम्बाब्वे में भी सीरीज खेलने की योजना बना रही है। मुमकिन है कि उस सीरीज में सीनियर प्लेयर्स न जाएं फिर सीरीज के मैच तो इंटरनेशनल मुकाबलों में काउंट होंगे ही। अगर यह सीरीज होती है तो 2022 में भारत के T20 मैचों की संख्या और बढ़ जाएगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.