भारत-पाक मैच के पहले होगा बॉलीवुड सिंगर रॉक शो: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस से पहले परफॉर्म करेंगे शंकर महादेव, अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Pakistan: BCCI Reveal Musical Performance .India Vs Pakistan, World Cup 2023: Pre Match Ceremony,
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वर्ल्ड कप से पहले ओपनिंग सेरेमनी के लिए अभ्यास भी किया गया था। (फाइल फोटो)
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्डकप मैच से पहले म्यूजिकल इवेंट होगा। इसकी घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया X के जरिये की। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है।
टॉस से 1 घंटे पहले यानी 12.30 बजे से बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह परफॉर्म करेंगे। भारत-पाक के बीच मैच का टॉस अपने निर्धारित समय यानी 1.30 बजे ही होगा। वहीं 2 बजे से मैच शुरू होगा।
वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी
इससे पहले अहमदाबाद में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए डेब्यू मैच में ओपनिंग मैच सेरेमनी नहीं हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 अक्टूबर को कैप्टेंस डे सेरेमनी के अवसर पर ही ओपनिंग सेरेमनी होना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, सिंगर श्रेया घोषाल और लिजेंड्री सिंगर आशा भोसले परफॉर्म करने वालीं थीं। इसके अलावा आतिशबाजी और लेजर शो भी होना था।
भारत-पाक मैच के दौरान अहमदाबाद को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया
14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। गुजरात पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए 14 अक्टूबर को अहमदाबाद शहर को नो ड्रोन घोषित किया है।बुधवार को अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने ऑर्डर जारी कर 14 अक्टूबर को अहमदाबाद को नो ड्रोन जोन घोषित किया है। इसके तहत ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, संचालित विमान, माइक्रोलाइट विमान, हैंग ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, गर्म हवा के गुब्बारे और पैराशूटिंग के संचालन पर बैन होगा।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।
शाहीन बोले- भारत के 5 विकेट लूंगा, तब खिंचाऊंगा फोटो:पाकिस्तान ने कैच और डायरेक्ट थ्रो की प्रैक्टिस की; नेट्स में भी बहाया पसीना
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 5 विकेट लेने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच में बारिश का खतरा:मौसम विभाग ने जताई आशंका, एशिया कप में धुला था लीग मैच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच होना है। इसी बीच ऐसी खबर आ रही है, जिससे फैंस थोड़े मायूस हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.