भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच पर री-शेड्यूल होने का खतरा: 15 अक्टूबर से ही नवरात्रि, सिक्योरिटी एजेंसी ने वेन्यू-तारीख बदलने का सुझाव दिया
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और पाकिस्तान की टीमें आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थीं। तस्वीर उसी मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों की है।
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप मैच पर री-शेड्यूल होने का खतरा मंडरा रहा है। 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच होना है। इसी दिन नवरात्रि का त्योहार भी शुरू हो रहा है। जिसे देखते हुए सिक्योरिटी एजेंसी ने मैच की तारीख या वेन्यू बदलने का सुझाव दिया है।
दूसरी ओर BCCI सचिव जय शाह ने कल यानी गुरुवार को ही वर्ल्ड कप वेन्यू के स्टेट एसोसिएशन की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है मीटिंग में नया मैच की तारीख या वेन्यू बदलने पर फैसला लिया जा सकता है।
भीड़ बहुत ज्यादा होने से दिक्कतें होंगी- BCCI अधिकारी
नाम न बताने की शर्त पर BCCI के अधिकारी ने इंडियन एक्स्प्रेस को बताया, ‘हम दूसरे ऑप्शन (वेन्यू के) तलाश रहे हैं, जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा। सिक्योरिटी एजेंसी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के हाई प्रोफाइल मैच के लिए नवरात्रि जैसे दिन को टालना चाहिए। मैच के लिए हजारों फैंस अहमदाबाद ट्रैवल करेंगे, इस दिन नवरात्रि की वजह से भी शहर में बहुत भीड़ रहेगी।’
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का ओपनिंग मुकाबला भी होगा। 15 अक्टूबर को यहां भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना है।
जय शाह 27 जुलाई को मीटिंग करेंगे
मंगलवार रात को ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने 27 जुलाई को मीटिंग बुलाई। मीटिंग नई दिल्ली में होगी, जिसमें वर्ल्ड कप मैच होस्ट करने वाले सभी स्टेट एसोसिएशन के अधिकारियों को बुलाया गया है। माना जा रहा है कि BCCI स्टेट एसोसिएशन के सामने सिक्योरिटी समस्या का मुद्दा रखेगा। इसी मीटिंग में वेन्यू या तारीख बदलने का फैसला लिया जा सकता है।
स्टेट एसोसिशन को भेजे गए लेटर में बताया गया, ‘सभी वर्ल्ड कप एसोसिएशन से मीटिंग में शामिल होने की रिक्वेस्ट की जा रही है। मुझे लगता है कि सभी संबंधितों (राज्य एसोसिएशन) को मिलकर बोर्ड के सामने आ रही समस्या पर चर्चा करनी चाहिए और एक फैसले पर पहुंचना चाहिए।’
अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल भी होगा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 27 जून को ही वर्ल्ड कप का शेड्यूल अनाउंस कर दिया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को 5 मैच मिले। यहां 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला होगा। 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच के साथ 2 अन्य लीग मैच भी इस स्टेडियम में होंगे। 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल भी अहमदाबाद में ही होगा।
तारीख बदली तो फैंस को परेशानी होगी
सिक्योरिटी एजेंसी का सुझाव मानकर अगर मैच का वेन्यू या तारीख बदली गई तो अहमदाबाद में ट्रैवल प्लान बना चुके फैंस को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। टूर्नामेंट के मैचों की टिकट बिक्री अब तक शुरू नहीं हुई है, लेकिन फैंस ने अहमदाबाद में होटल के कमरे बुक करना शुरू कर दिया है।
होटल के साथ हॉस्पिटल रूम भी किए
ICC के शेड्यूल जारी करते ही देश-विदेश से हजारों फैंस ने अहमदाबाद में होटल रूम बुक कर लिए। होटल मालिकों ने उम्मीद के अनुसार किराया बढ़ा दिया। जिसे देखते हुए फैंस ने 15 अक्टूबर के आस-पास की तारीखों के लिए हॉस्पिटल तक के कमरे बुक कर लिए। हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने बताया कि लोग फुल बॉडी चेक-अप के नाम पर कमरे बुक कर रहे हैं।
अगर वेन्यू या तारीख बदली तो होटल और हॉस्पिटल रूम की बुकिंग भारी मात्रा में कैंसिल होने की आशंका है। क्योंकि मैच जिस भी जगह री-शेड्यूल हो, फैंस भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए वहां पहुंचना चाहेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.