ऑकलैंड12 मिनट पहले
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में आज सुबह 7 बजे से खेला जाएगा। 3 टी-20 मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने के बाद भारत वनडे सीरीज भी अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगा। लेकिन, सामने खड़ी न्यूजीलैंड से भारतीय टीम 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही कोई वनडे मैच नहीं जीत सकी है। तब से दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में तीन मैच हुए हैं और तीनों में कीवी टीम ने बाजी मारी है।
ऑकलैंड में पहले वनडे से पहले इस खबर में हम दोनों टीमों के हेड टु हेड रिकॉर्ड, वेदर रिपोर्ट, ग्राउंड की जानकारी, पॉसिबल प्लेइंग इलेवन और कई इंटरेस्टिंग फैक्ट्स जानेंगे…
2023 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों का फोकस वनडे वर्ल्ड कप की ओर है। वर्ल्ड कप अक्टूबर 2023 के दौरान भारत में खेला जाएगा। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 6 ही वनडे खेले हैं। वहीं, भारतीय टीम विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और लोकेश राहुल जैसे टॉप खिलाड़ियों के बिना सीरीज में उतरेगी।
धवन की कप्तानी में 10वां वनडे खेलेगा भारत
रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनर शिखर धवन भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। शिखर ने इससे पहले 9 मैचों में भारत की कप्तान की। 7 में जीत और 2 में हार मिली। कई रेगुलर प्लेयर्स के बिना खेल रही टीम इंडिया में कई युवा प्लेयर्स के सामने इंटरनेशनल स्टेज पर खुद को साबित करने का मौका रहेगा।
इन प्लेयर्स पर रहेगी नजर
भारत के लिए शुभमन गिल ने इस साल 9 वनडे में 75.71 के औसत 530 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर वनडे में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनते जा रहे हैं। अब तक खेले 33 मैचों में उन्होंने 48.11 की औसत से 1299 रन बनाए हैं। इनमें 2 सेंचुरी और 12 फिफ्टी शामिल हैं।
ऑकलैंड की बाउंड्री छोटी है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव इस मैदान पर एक बार फिर विकेट कीपर के पीछे छक्के मारते नजर आ सकते हैं। हालांकि, भारत के लिए उन्होंने अब तक 12 वनडे ही खेले हैं। इनमें उन्होंने 34 की औसत से 340 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल पर नजरें रहेंगी। शार्दुल ने इस साल भारत के लिए खेले 12 वनडे में 17 और चहल ने 11 वनडे में 21 विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड से लगातार हार रहा भारत
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2019 में वेलिंगटन के मैदान पर आखिरी बार कोई वनडे मुकाबला जीता था। तब 5 मैचों की सीरीज भारत ने 4-1 से अपने नाम की थी। इसके बाद 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 13 जून को नॉटिंघम में ग्रुप स्टेज का मैच खेला गया। लेकिन, बारिश के कारण इसे रद्द करना पड़ा। 9 जुलाई को इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड 18 रन से जीता था।
2020 में भारत 3 वनडे की सीरीज खेलने न्यूजीलैंड गया। लेकिन, यहां भी भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दोनों देशों के बीच शुक्रवार को वनडे मैच होगा।
हेड टु हेड में भारत आगे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड टु हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 110 वनडे इंटरनेशनल खेले गए हैं। 55 में भारत तो वहीं, 49 मुकाबलों में न्यूजीलैंड को जीत मिली। एक मुकाबला टाई भी रहा। वहीं, 5 मैच बेनतीजा रहे।
ऑकलैंड में न्यूजीलैंड आगे
न्यूजीलैंड में दोनों टीमों के बीच 42 मैच खेले गए। भारत ने 14 और न्यूजीलैंड ने 25 मैच जीते। 2 मैच बेनतीजा रहे वहीं, दोनों के बीच वनडे इतिहास का एकमात्र टाई मुकाबला ऑकलैंड के मैदान पर ही 2014 में खेला गया। ऑकलैंड में दोनों के बीच अब तक 9 मुकाबले हुए। भारत को 3 और न्यूजीलैंड को 5 में जीत मिली।
वेदर रिपोर्ट
वेदर डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार, ऑकलैंड में शुक्रवार को 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। बादल पूरे मैच में छाए रहेंगे। टेम्परेचर 18 डिग्री के आसपास बना रहेगा। लेकिन, यहां बारिश नहीं होगी।
ग्राउंड रिपोर्ट
ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर रग्बी के इंटरनेशनल मैच भी होते हैं। इसीलिए यहां बाउंड्री बहुत छोटी हैं। ऐसे में गेंदबाज बाउंसर्स और वाइड लेंथ का यूज करते नजर आएंगे। विकेटकीपर के पीछे बाउंड्री और भी छोटी है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव जैसे 360 डिग्री के शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाज खूब रन बना सकते हैं। वनडे इंटरनेशनल में यहां स्पिनर्स 4.79 और तेज गेंदबाज 5.03 के इकोनॉमी रेट से रन देते हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन…
भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.