भारत ने 188 रन से जीता पहला टेस्ट: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई; अक्षर को 4, कुलदीप को 3 विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Bangladesh 1st Test LIVE 5th Day Score Update; Virat Kohli Kuldeep Yadav, Ravichandran Ashwin Shreyas Iyer
चट्टोग्राम6 मिनट पहले
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 188 रनों से जीत लिया है। टीम ने 2 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत ने बांग्लादेश से लगातार चौथा टेस्ट जीता है। टीम आज तक बांग्लादेश से टेस्ट मैच नहीं हारी है।
रविवार को भारत ने 513 के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश को उसकी दूसरी पारी में 324 रनों पर ऑलआउट कर दिया। मेजबान टीम की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे जाकिर हुसैन (100) ने सैकड़ा जमाया। कप्तान शाकिब अल हसन (84 रन) अपना 30वां टेस्ट अर्धशतक पूरा करके आउट हुए। उनके आउट होते ही टीम ऑलआउट हो गई।
आखिरी दिन मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन मिराज को उमेश यादव के हाथों कैच कराकर दिन की पहली सफलता दिलाई। उसके बाद कुलदीप ने अर्धशतक बना चुके बांग्लादेशी कप्तान को बोल्ड कर दिया। इसी ओवर में कुलदीप ने इबादत हुसैन को भी शून्य पर चलता कर दिया। बचा हुआ आखिरी विकेट अक्षर पटेल ने लिया। उन्होंने तैजुल इस्लाम को बोल्ड किया।
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने चार और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए हैं। मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।
भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट के 5वें दिन का स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
- पहला : 47वें ओवर की पहली गेंद पर शान्तो आउट हुए। उमेश की बॉल पर कोहली से छूटने के बाद पंत ने दूसरे प्रयास में कमाल का कैच पकड़ा।
- दूसरा : अक्षर पटेल ने 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर यासिर अली को बोल्ड कर दिया। यासिर 5 रन ही बना सके थे।
- तीसरा : 69वें ओवर में कुलदीप यादव ने लिटन दास (19) को उमेश यादव के हाथों कैच कराया।
- चौथा : जाकिर हसन को अश्विन ने 79वें ओवर में कोहली के हाथों कैच कराया। अश्विन को इस मैच का पहला विकेट मिला।
- पांचवां : 88वें ओवर में अक्षर ने मुश्फिकुर रहीम (23) को बोल्ड कर दिया।
- छठा : रहीम के बाद अक्षर ने नुरुल हसन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।
- सातवां : 105वें ओवर में सिराज ने मेहदी हसन मिराज (13 रन) को उमेश के हाथों कैच कराया। मिराज ऑफ स्टंप के पास की लेंथ बॉल को खेलना चाहते थे। लेकिन, पॉइंट की दिशा में कैच हुए।
- आठवां : कप्तान शाकिब अल हसन को कुलदीप यादव ने 111 ओवर की आखिरी बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
- नौवां : इबादत हुसैन को कुलदीप ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।
- दसवां : अक्षर ने तैजुल इस्लाम को बोल्ड कर दिया।
चौथे दिन का खेल…दूसरी पारी में बांग्लादेश ने गंवाए 6 विकेट
मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को स्टंप्स तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 272 रन बनाए थे। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। बांग्लादेश की टीम 513 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है।
तीसरे दिन का खेल…टीम इंडिया ने दिया 513 का लक्ष्य
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 258/2 पर घोषित की। भारत की ओर से 2 शतक आए। ओपनर शुभमन गिल ने 110 रन बनाए। जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट कोहली 19 रन बनाकर पुजारा के साथ नाबाद लौटे। पुजारा ने 51 पारियों और तीन साल 11 महीने बाद टेस्ट में शतक जमाया। जैसे ही पुजारा का 19वां शतक पूरा हुआ, कप्तान केएल राहुल ने पारी की घोषणा कर दी।
मैच की पहली पारी में बांग्लादेशी टीम 150 रन पर ऑलआउट हुई। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट हासिल किए। उमेश यादव और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।
टीम इंडिया को पहली पारी में 254 रनों की बढ़त मिली थी। यहां उसके पास मेजबानों को फॉलोऑन खिलाने का मौका था, लेकिन भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बैटिंग करने का फैसला किया। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे।
एक नजर में दूसरा दिन…बांग्लादेश ने 133 पर 8 विकेट गंवाए
दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में भारत के 404 रनों के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 133 रन बनाए थे। भारत के लिए लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिए। वहीं, बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उनके अलावा लिटन दास ने 24 और जाकिर हसन ने 20 रन बनाए। नुरुल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 16-16 रन बनाए।
यहां पहले दिन का हाल भी जान लीजिए…भारत का स्कोर 278/6
पहले दिन बुधवार को भारत ने 6 विकेट पर 278 रन बनाए थे। उसकी ओर से श्रेयस अय्यर 82 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे थे। अक्षर पटेल (14 रन), चेतेश्वर पुजारा (90), ऋषभ पंत (46 रन), शुभमन गिल (20 रन), कप्तान केएल राहुल (22 रन) और विराट कोहली (1 रन) ने अपने विकेट गंवाए।
देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश : जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और इबादत हुसैन।
जीता तो WTC में तीसरे स्थान पर पहुंचेगा भारत
ये टेस्ट मैच जीतने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के 55.76% पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पीछे कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। श्रीलंका के इस वक्त 53.33% पॉइंट्स हैं। 75% पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और 60% पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है। मैच हारने और ड्रॉ होने पर भारत चौथे नंबर पर ही रहेगा।
अब देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.