भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कप्तान कमिंस: दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटें थे, स्मिथ करेंगे टीम को लीड
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। आगामी वनडे सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत नहीं लौटेंगे और उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ही कप्तानी करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऑलराउंडर एश्टन एगर की टीम में वापसी हुई है। वॉर्नर और एगर टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में अलग-अलग कारणों से टीम से बाहर हो गए थे।
कमिंस की मां का निधन
ऑस्ट्रेलियाई टीम के रेग्युलर कप्तान पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस का शुक्रवार यानी 10 मार्च 2023 को निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार थीं। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था। मारिया पिछले कुछ दिनों से पैलेएटिव केयर में थीं। इसके चलते वे भारत दौरे को बीच में ही छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। वह दूसरे टेस्ट के बाद अपनी मां के पास लौट गए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एक सोशल पोस्ट पर यह जानकारी दी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा- मारिया कमिंस के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हम पैट कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे खेलेगा भारत
ऑस्ट्रेलिया से भारत टेस्ट सीरीज जीत लिया है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस,मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जंपा।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.