भारत की वेस्टइंडीज पर लगातार 9वीं जीत: पहले वनडे में 5 विकेट से हराया, ईशान किशन का अर्धशतक; कुलदीप ने झटके 4 विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rohit Sharma; West Indies Vs India 1st ODI LIVE Score Update | Virat Kohli Shubman Gill Suryakumar Yadav
बारबाडोस3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ईशान किशन ने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक जमाया।
भारत ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज पर 5 विकेट की जीत हासिल की। यह टीम इंडिया की विंडीज पर लगातार नौवीं जीत है। विंडीज को भारत पर आखिरी जीत 2019 में चेन्नई के मैदान पर मिली थी। तब कैरेबियंस ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था।
इस जीत से इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।
बारबाडोस के केनिंगटन ओवल मैदान पर भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 114 रन पर ऑलआउट हो गई। 115 रन का टारगेट टीम इंडिया ने 22.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।
घर में भारत के खिलाफ सबसे छोटे स्कोर पर आउट हुई वेस्टइंडीज टीम
वेस्टइंडीज ने होम ग्राउंड पर भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले, टीम 1997 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत के खिलाफ 121 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो यह विंडीज का भारत के खिलाफ दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले टीम 2018 में तिरुवनंतपुरम में 104 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी।
ईशान का अर्धशतक, कुलदीप ने झटके 4 विकेट
टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा की जगह ओपन करने उतरे ईशान किशन और कुलदीप यादव ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। ईशान किशन (52 रन) ने करियर का चौथा वनडे अर्धशतक जमाया, जबकि कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने भी 3 विकेट चटकाए। आगे ग्राफिक्स में देखिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस…
12 साल बाद नंबर-7 पर बैटिंग करने उतरे रोहित शर्मा
वेस्टइंडीज को 114 रन पर ऑलआउट करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर में कई प्रयोग किया। पहले तो उन्होंने गिल-किशन की युवा जोड़ी को ओपन करने भेजा। उसके बाद कोहली की जगह पर सूर्यकुमार यादव, नंबर-4 पर पंड्या को बैटिंग करने का मौका दिया। इतना ही नहीं, रोहित खुद शार्दूल ठाकुर के आउट हाेने के बाद नंबर-7 पर बैटिंग करने उतरे। रोहित 12 साल बाद इस पोजिशन पर बैटिंग करने उतरे हैं। इससे पहले, वे 2011 में नंबर-7 पर खेलने उतरे थे।
एनालिसिस: भारतीय स्पिनर्स ने लिए 7 विकेट; कैरेबियंस ने लगातार विकेट गंवाए
पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के सामने जूझते नजर आए। कप्तान शाई होप (43 रन) को छोड़कर कोई अन्य बैटर कुलदीप-जडेजा की घूमती बॉलों का सामना नहीं कर सका। दोनों ने मिलकर 7 बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 7 बैटर्स दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।
जवाब में 115 रनों का टारगेट भारतीय बैटर्स ने 22.5 ओवर में हासिल कर लिया। ओपन करने उतरे ईशान किशन ने अर्धशतक जमाया। सूर्यकुमार यादव ने 19 रन का योगदान दिया, जबकि रवींद्र जडेजा ने नाबाद 16 और कप्तान रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए। विंडीज के गुडाकेश मोती को दो सफलताएं मिलीं। देखिए भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे का स्कोरकार्ड
आगे जानिए कौन-कैसे आउट हुआ…?
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- पहला: शुभमन गिल (7 रन)- सील्स की आउट स्विंग बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर खड़े ब्रैंडन किंग के पास गई, किंग ने शानदार कैच पकड़ा। शरीर से दूर जाती बॉल को गिल बिना लाइन में आए खेल बैठे।
- दूसरा: सूर्यकुमार यादव (19 रन)- गुडाकेश मोती की बॉल मिडिल ऑफ स्टंप पर पिच हुई और ऑफ स्टंप की ओर जा रही थी। सूर्या इस बॉल स्वीप करना चाहते थे, लेकिन बॉल पैड से टकराई। फील्ड अंपायर के आउट करार देने पर उन्होंने DRS लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला नहीं बदला।
- तीसरा: हार्दिक पंड्या (5 रन)- यानिक कैरियो की बॉल को ईशान किशन ने बॉलर की दिशा में खेला, जिसे कैरियो पकड़ नहीं सके। ऐसे में पंड्या नॉन-स्ट्राइक एंड से आगे निकल आए, लेकिन किशन ने रन लेने से मना कर दिया। जब तक पंड्या क्रीज पर लौट पाते, तब तक कैरियो ने बॉल अंपायर के एंड पर स्टंप में मार दी।
- चौथा: ईशान किशन (52 रन)- डीप मिडविकेट पर कैच आउट हुए। मोती की बॉल पर बड़ा हिट लगाना चाहते थे, लेकिन बॉल को बाउंड्री पार नहीं करा सके।
- पांचवां: शार्दूल ठाकुर (1 रन)- ऑफ स्टंप की बॉल पर कट करना चाहते थे, लेकिन बॉल स्लिप पर चली गई, जहां एथनाज ने कैच किया।
ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट…
- पहला: काइल मेयर्स (2 रन)- पंड्या की बैकऑफ लेंथ बॉल को पुल करना चाहते थे, लेकिन बॉल लेट स्विंग हुई और मेयर्स इसे समझ नहीं पाए और मिड ऑन पर रोहित शर्मा के हाथों कैच दे बैठे।
- दूसरा: एलीक एथनाज (22 रन)- डेब्यूटेंड मुकेश कुमार की ऑफ स्टंप के बाद शार्ट लेंथ बॉल को कट करना चाहते थे, लेकिन बॉल में बाउंस ज्यादा था, जो पॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा के पास गई। जडेजा ने ऊंची छलांग लगाकर कैच पकड़ा।
- तीसरा: ब्रैंडन किंग (17 रन)- शार्दूल ठाकुर की गुड लेंथ और क्रॉस सीम बॉल पर बोल्ड हुए।
- चौथा: शिमरोन हेटमायर (11 रन)- जडेजा की बॉल पर स्कूप शॉट खेलना चाहते थे, इस प्रयास में ऑफ स्टंप की ओर गए, लेकिन जडेजा की बॉल चूके और बोल्ड हो गए।
- पांचवां: रोवमन पॉवेल (4 रन)- जडेजा की ऑफ से अंदर आती बॉल पर आउट हुए। बॉल तेजी से टर्न होकर अंदर आई, जिसे पॉवेल समझ नहीं सके और बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के पास चली गई, जहां गिल ने शानदार कैच पकड़ा।
- छठा: रोमारियो शेफर्ड (0 रन)- कोहली ने सेकंड स्लिप पर शानदार कैच पकड़ा। जडेजा की बॉल ऑफ से टर्न लेकर अंदर आई और बल्ले का बाहरी किनारा लगा। इस बार कोहली ने दूसरे स्लिप पर कैच किया।
- सातवां: ड्रेक्स (1 रन)- स्टंप के सामने की बॉल को रोकना चाहते थे, लेकिन बॉल की टर्न नहीं समझ पाए और बॉल पैड पर लगी।
- आठवां: यानिक कैरियो (3 रन)- कुलदीप की बॉल मिडिल स्टंप पर पिच होकर लेग स्टंप की ओर जा रही थी। कैरियो इसे बैक फुट पर आकर डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन बॉल पैड पर घुटनों के पास टकराई। पहले तो फील्ड अंपायर ने भारतीय अपील को नकारा, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया। थर्ड अंपायर ने कैरिया को आउट करार दिया।
- नौवां: शाई होप (43 रन)- ऑफ स्टंप की फुल लेंथ बॉल पर स्वीप करना चाहते थे, चूके और LBW हो गए।
- दसवां: जायडेन सील्स (0 रन)- ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आती लेंथ बॉल पर आउट हुए। उन्हें पंड्या ने लगे स्लिप पर कैच किया।
फोटोज में देखिए भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे का रोमांच
गिल 7 रन बनाकर आउट हुए। वे पिछली 9 पारियों में तीसरी बॉल 10 रन से कम पर आउट हुए हैं।
शार्दूल ठाकुर ने ब्रैंडन किंग को बोल्ड कर दिया। किंग 17 रन बनाकर आउट हुए।
काइल मेयर्स का विकेट लेने के बाद पंड्या को शाबासी देते सूर्यकुमार यादव।
उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने काइल मेयर्स को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
तेज गेंदबाज मुकेश को डेब्यू कैप
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू कैप दी गई है, वहीं विकेटकीपिंग में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को तवज्जो दी गई है।
मुकेश यादव को डेब्यू कैप मिली। उन्होंने कुछ दिन पहले टेस्ट में डेब्यू किया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और उमरान मलिक।
वेस्टइंडीज – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, एलीक एथनाज, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, जायडेन सील्स, गुडाकेश मोटी, यानिक कैरियो।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.