भारत की एक और एथलीट ने किया कमाल: लॉन्ग जंपर शैली सिंह ने वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर जीता, सिर्फ 1 सेंटीमीटर के फासले से गोल्ड चूकीं
- Hindi News
- Sports
- Shaili Singh Wins Silver In World Under 20 Athletics Championships, Misses Gold By Just 1 Centimeter
नैरोबी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत की शैली सिंह ने वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लॉन्ग जंप इवेंट का सिल्वर मेडल जीत लिया है। शैली सिर्फ 1 सेंटीमीटर के फासले से गोल्ड जीतने से चूक गईं। शैली भारत की स्टार लॉन्ग जंपर रहीं अंजू बॉबी जॉर्ज की बेंगलुरु में मौजूद एकेडमी में ट्रेनिंग करती हैं।
बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड
नए जूनियल लेवल पर नए नेशनल रिकॉर्ड 6.59 मीटर की छलांग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। ओर स्वीडन की 18 वर्षीय माजा ने 6.60 मीटर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। शैली इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय एथलीट बन गई हैं।
मिक्स्ड रिले और 10 किमी रेस वॉक में मिले हैं मेडल
शैली से पहले इस बार अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स में भारत की मिक्स्ड रिले टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उसके बाद अमित खत्री ने 10 किलोमीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
शैली की जीत के साथ ही भारत ने इस बार तीन मेडल जीत लिए हैं।
भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारत ने पहली बार इस चैंपियनशिप के एक संस्करण में तीन मेडल जीते हैं। 1986 से हर दो साल के अंतराल पर होने वाली इस चैंपियनशिप में भारत के नाम अब कुल सात मेडल हो गए हैं। भारत ने अब तक 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इनमें से 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज इस बार जीते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.