भारत का श्रीलंका दौरा: वनडे में शमी के सबसे तेज 100 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं चहल; कीर्तिमान से 6 विकेट दूर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Yuzvendra Chahal Wickets | India Vs Sri Lanka 2nd Odi; Yuzvendra Chahal Can Equal Mohammed Shami 100 Wickets Record In Odi
कोलंबो36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 6 विकेट ले चुके हैं, अगर वह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में ऐसा कर देते हैं, तो वह शमी के सबसे तेजी से 100 विकेट लेने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
इंडिया और श्रीलंका के बीच मंगलवार को दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। इस मैच में भारतीय स्पिनर यजुवेंद्र चहल के पास मोहम्मद शमी के सबसे तेजी से 100 विकेट लेने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। शमी ने 56 मैचों में 100 विकेट लिए थे। वहीं चहल ने अब तक 55 मैचों में 94 विकेट ले चुके हैं, अगर वह श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट ले लेते हैं, तो वह शमी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो भी तीसरे वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। बुमराह ने 57 मैचों में 100 विकेट लिए थे।
चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में ले चुके है 6 विकेट
चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 6 विकेट लेने का कारनाम कर चुके हैं। उन्होंने 2019 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे। वहीं 2018 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 रन देकर 5 विकेट लिए चुके हैं। चहल ने अपने करियर में दो बार 4-4 विकेट लेने का भी करनामा कर चुके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही ऐसा किया है। 2018 में वह 46 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जबकि 2019 में 51 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
9 बार ले चुके 3-3 विकेट
चहल अपने करियर में 9 बार एक मैच में 3-3 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। वहीं श्रीलंका के खिलाफ दो बार तीन विकेट ले चुके हैं। जबकि सबसे ज्यादा बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 बार 3-3 विकेट लेने में सफल हुए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और हांगकांग के खिलाफ 1-1 बार 3 विकेट लिए हैं।
टी-20 में भी 6 विकेट ले चुके हैं
चहल न केवल वनडे में 6 विकेट लिए हैं, बल्कि टी-20 में भी वह 6 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 2 बार 4-4 विकेट भी ले चुके हैं। वहीं 5 बार 3-3 विकेट भी चुके हैं।
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में लिए थे दो विकेट
यजुवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 2 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 10 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वहीं इस मैच में इनके अलावा दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए थे। जबकि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट लिए थे।
श्रीलंका के खिलाफ लगातार 10 वीं सीरीज जीतने का मौका
तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो श्रीलंका के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत होगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.