स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
WTC फाइनल के बाद अब भारत वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रहा है। टूर का आगाज दो टेस्ट की सीरीज से होगा। 12 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके साथ ही भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले राउंड का आगाज भी होगा। इन दोनों टेस्ट मैच के पॉइंट्स WTC पॉइंट्स टेबल में जुड़ेंगे।
आकड़ों के हिसाब से भारत के वेस्टइंडीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अब तक खेले 51 टेस्ट में भारत को सिर्फ 9 जीत ही मिली है। इसका मतलब टीम ने सिर्फ 17 फीसदी टेस्ट ही वेस्टइंडीज में जीते। हालांकि, यह भी सच है इस सदी में भारत ने टेस्ट फॉर्मट में वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस स्टोरी में हम जानेंगे की वेस्टइंडीज में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है और इस सीरीज में भारतीय टीम के आगे क्या-क्या चैलेंज खड़े है….
पहले ग्राफिक के जरिए देखिए भारत का वेस्टइंडीज टूर का शेड्यूल…..
वेस्टइंडीज ने जीते ज्यादा टेस्ट लेकिन पिछले 20 साल में भारत आगे
ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड की बात करे तो वेस्टइंडीज ने ज्यादा मैच जीते है। दोनों टीमों के बीच भारत और वेस्टइंडीज मिलाकर 98 टेस्ट हुए हैं। इनमें भारत ने 22 मैच जीते। वहीं, वेस्टइंडीज ने 30 मैच में जीत हासिल की। 46 मैच ड्रॉ रहे। हालांकि, टीम इंडिया वेस्टइंडीज में 2002 के बाद से टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। तब भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। 2002 के बाद टीम इंडिया ने 2006, 2011, 2016 और 2019 में 4 सीरीज खेली। भारत को चारों में जीत मिली।
वेस्टइंडीज में भारत प्रदर्शन खराब
भारतीय टेस्ट टीम का वेस्टइंडीज में प्रदर्शन खराब है। कुल 51 मैच में अब तक कैरेबियाई धरती पर भारत ने 9 टेस्ट ही जीते है। जबकि, 16 वेस्टइंडीज ने जीते और 26 मैच ड्रॉ रहे। टीम इंडिया वेस्टइंडीज में आखिरी बार 2019 में टेस्ट सीरीज खेलने गई थी। तब 2 टेस्ट की सीरीज भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 2-0 से जीती थी।
कुंबले वेस्टइंडीज में टॉप विकेट टेकर, एक्टिव खिलाड़ियों में ईशांत आगे
वेस्टइंडीज में भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले का बोलबाला रहा है। कुंबले ने वेस्टइंडीज में 11 मैच में 45 विकेट लिए है। इसमें वह वाकया भी शामिल है जब 2002 में कुंबले ने टूटे जबड़े के साथ पट्टी लगा कर बॉलिंग की थी। इस मैच में कुंबले ने 14 ओवर किए थे। कुंबले ने 1 विकेट लिया था। एक्टिव खिलाड़ियों में इशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए है। इशांत ने वेस्टइंडीज में 9 मैच में 41 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद मोहम्मद शमी का नाम आता है जिन्होंने 6 मैच में 20 विकेट लिए है।
द्रविड़ ने सबसे ज्यादा रन स्कोर किए, एक्टिव खिलाड़ियों में रहाणे टॉप पर
बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन स्कोर किए है। द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में खेले 17 मैचों में कुल 1511 स्कोर किए है। एक्टिव बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा रन बनाए है। रहने ने 6 मैचों की 8 इनिंग्स में 514 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने 9 मैच की 13 इनिंग्स में 463 रन बनाए है।
सीरीज में होंगे बड़े चैलेंज
वेस्टइंडीज सीरीज भारत के कई लिहाज से महत्वपूर्ण है। इस दौरान टीम को बड़े चैलेंज होंगे। पॉइंट्स में देखे –
- नए चेहरों को मौका – वेस्टइंडीज सीरीज में नए चेहरों को मौका मिल सकता है। WTC के आने वाले दो साल में टीम में एक्सपेरिमेंट होंगे। दौरे के लिए भारत का फुल स्क्वाड जाएगा। ऐसे में नए चहरे जैसे यशस्वी जायस्वाल,सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टीम आजमा सकती है। टीम के लिए यह रिस्की होगा, क्योंकि WTC हारने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ जीतने का प्रेशर रहेगा। अगर टीम हारती है तो मैनेजमेंट पर सवाल उठ सकते है।
- स्पिनर्स की परीक्षा – वेस्टइंडीज की पिच वैसे तो फास्ट बॉलर को सपोर्ट करती है। लेकिन,कई बार टर्निंग ट्रैक भी देखने को मिल जाता है। ऐसे में भारतीय स्पिन अटैक के ऊपर प्रूव करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।वेस्टइंडीज के खिलाफ स्पिनर्स को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
- प्लेयर मैनेजमेंट – टेस्ट सीरीज प्लेयर्स को थका देती है। आगे वनडे भी खेलने है। प्लेयर्स वर्ल्ड कप साल के कारण वनडे पर फोकस करेंगे। टीम मैनेजमेंट के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि भारतीय टीम अपनी फिटनेस बनाए रखे और सीनियर प्लेयर्स चोटिल न हो।
- वेस्टइंडीज का पेस अटैक – वेस्टइंडीज के पास शानदार तेज गेंदबाज है। वेस्टइंडीज के पास केमार रोच, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसफ जैसे फास्ट बॉलर्स के आगे भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.