भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन: 62 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया हावी; भारत 262 पर हुआ था ऑलआउट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Australia (IND VS AUS) Delhi Test Day 3 Match LIVE Score Update | Virat Kohli, Lyon
दिल्लीकुछ ही क्षण पहलेलेखक: राजकिशोर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 1 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए। मेहमानों की कुल बढ़त 62 रन तक पहुंच चुकी है।
तीसरे दिन का खेल आज सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। ट्रेविस हेड (39) और मार्नस लाबुशेन (16) दूसरे दिन नाबाद थे, वह शनिवार के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे। कंगारू ओपनर उस्मान ख्वाजा 6 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हुए थे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
अश्विन-अक्षर ने भारत को संभाला
दूसरे दिन टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 262 रन बनाकर ऑलआउट हुई। नाथन लायन ने 5 विकेट झटके। भारतीय टीम एक समय 139 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद अक्षर पटेल (74) और रविचंद्रन अश्विन (37) ने 8वें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर भारत को मुकाबले में वापस ला दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- पहला: जडेजा ने ख्वाजा को अय्यर के हाथों कैच कराया।
यहां से जानें कैसे चला दूसरे दिन का खेल…
लंच तक गंवा दिए थे 4 विकेट
लंच से पहले तक टीम इंडिया ने 88 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कोहली ने जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर पतझड़ को रोका, लेकिन वे खुद एक विवादास्पद फैसले के कारण 44 पर आउट हुए। टीम इंडिया एक बार फिर संटक पर थी, ऐसे में अक्षर और अश्विन ने 114 रनों की संकट मोचक साझेदारी की।
कंगारुओं की ओर से नाथन लायन ने 5 विकेट लिए। टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट कप्तान पैट कमिंस को मिला।
लायन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर को सस्ते में लौटाया।
पहली पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट
- पहला: 18वें ओवर की पहली बॉल पर नाथन लायन ने केएल राहुल को LBW कर दिया।
- दूसरा : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।
- तीसरा : लायन ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर पुजारा को LBW कर दिया।
- चौथा : 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने अय्यर को हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया।
- पांचवां : 47वें ओवर की 5वीं बॉल पर टॉड मर्फी ने जडेजा को LBW कर दिया।
- छठा : कुह्नमैन ने 50वें ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली को LBW कर दिया।
- सातवां : 51वें ओवर की 5वीं बॉल पर लायन ने भरत को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया।
- आठवां : सब्सिट्यूट फील्ड रैंनशॉ ने पैट कमिंस की बॉल पर अश्विन का कमाल कैच पकड़ा।
- नौवां : पैट कमिंस ने टॉड मर्फी की बॉल पर अक्षर का गजब का कैच पकड़ा।
- दसवां : 84वें ओवर की तीसरी बॉल पर मैथ्यू कुह्नमैन ने शमी को बोल्ड कर दिया।
अब सेशन के अनुसार देखिए दूसरे दिन का खेल
पहला : नाथन का जलवा, भारत के टॉप-4 विकेट झटके
दूसरे दिन का पहले सेशन नाथन लायन के नाम रहा। इस सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने 88 रन जरूर बनाए, लेकिन सेशन के गेम में लायन की धाक देखने को मिली। लायन ने राहुल, रोहित, पुजारा और अय्यर को चलता कर दिया। लायन ने तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड किया, जबकि 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा को शून्य पर पवेलियन भेजा। लंच पर भारत ने चार विकेट खोकर 88 रन बनाए हैं।
आउट होकर पवेलियन लौटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा। उन्हें लायन ने बोल्ड कर दिया।
दूसरा : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा
दूसरा सेशन भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम रहा। इस सेशल में 91 रन बनाने में टीम इंडिया ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। इस सेशन में जडेजा, कोहली और भरत आउट हुए, जबकि अक्षर और अश्विन नाबाद लौटे। दोनों टीम को संकट से उबारने का प्रयास कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने पांचवां विकेट हासिल किया। हालांकि, कोहली-जडेजा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ाया।
नाथन लायन ने राहुल, रोहित, पुजारा, अय्यर और भरत शामिल हैं।
कोहली 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेब्यू टेस्ट खेल रहे मैथ्यू कुह्नमैन ने LBW किया।
तीसरा : कंगारुओं के नाम रहा तीसरा सेशन
दूसरे दिन का आखिरी सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। इसमें कुल 144 रन बने और चार विकेट गिरे। इनमें भारतीय टीम ने 83 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए, जबकि कंगारुओं ने तीन विकेट चटकने के साथ एक विकेट खोकर 61 रन भी बना डाले।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने उस्मान ख्वाजा का कमाल कैच पकड़ा।
चोटिल वार्नर मैच से बाहर, उनकी जगह रैनशा खेल रहे
इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वे मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को मोहम्मद सिराज की बाउंसर से चोटिल हो गए थे। सिराज की एक बॉल वॉर्नर के हेलमेट और दूसरी कोहनी पर लगी। ऐसे में वार्नर कन्कसन नियम के चलते नहीं खेल रहे हैं। वार्नर पहली पारी में 15 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। वॉर्नर की जगह रैनशॉ बचा हुआ मैच खेलेंगे।
सिराज की गेंद वॉर्नर की कोहनी और सिर पर लगी।
फोटोज में देखिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दूसरे दिन का रोमांच
जडेजा को आउट करने के बाद टॉड मर्फी।
100वां टेस्ट खेल रहे चे्तेश्वर पुजारा शून्य पर आउट हुए।
राहुल के आउट होने के थोड़ी ही देर बाद कप्तान रोहित शर्मा लायन की बॉल पर बोल्ड हो गए।
लायन ने केएल राहुल को LBW कर भारत को पहला झटका दिया।
पहला दिन : छाए रहे भारतीय गेंदबाज
5 दिनी मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा। मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को पवेलियन की राह दिखाई। स्टंप पर टीम इंडिया ने बगैर नुकसान के 21 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन के स्कोर पर पहले दिन नाबाद रहे।
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, वहीं, पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, अश्विन और जडेजा को 3-3 विकेट मिले।
पहली पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- पहला: 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।
- दूसरा : 23वें ओवर की चौथी बॉल पर मार्नस लाबुशेन को अश्विन ने LBW कर दिया।
- तीसरा : 23वें ओवर की आखिरी बॉल पर स्टीव स्मिथ को अश्विन ने विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।
- चौथा : 32वें ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने ट्रेविस हेड को केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
- पांचवां : 46वें ओवर की पांचवी बॉल पर जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को राहुल के हाथों कैच कराया।
- छठा : रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी को कोहली के हाथों कैच कराया।
- सातवां : जडेजा ने 68वें ओवर में पैट कमिंस को LBW कर दिया।
- आठवां : 68वें ओवर में जडेजा ने टॉड मर्फी को बोल्ड किया।
- नौवां : 75वें ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने लायन को बोल्ड कर दिया।
- दसवां : मोहम्मद शमी ने मैथ्यू कुह्नमैन को बोल्ड कर दिया।
फोटोज में देखिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के पहले दिन का रोमांच
वॉर्नर के विकेट का जश्न मानते हुए भारतीय क्रिकेटर भरत, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
डेविड वॉर्नर का विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी।
100वें टेस्ट से पहले पिता अरविंद और पत्नी पूजा और बेटी के साथ पुजारा।
100वें टेस्ट पर पुजारा को मेमोरियल टेस्ट कैप गिफ्ट करते पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर।
2 बदलाव के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया, कोमैन को डेब्यू कैप
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है।
ट्रॉफी के साथ दोनों टीमों के कप्तान फोटो क्लिक कराते हुए।
अब देखिए प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.