भारतेपे के मालिक का इस्तीफा: अशनीर ग्रोवर ने भारतपे का एमडी और डायरेक्टर पद छोड़ा, कहा- मुझे मजबूर किया गया
नई दिल्ली18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतपे के बोर्ड के साथ लड़ रहे अशनीर ग्रोवर ने कंपनी के एमडी और डायरेक्ट के रूप में इस्तीफा दे दिया है। कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी माधुरी जैन को फंड का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में हेड ऑफ कंट्रोल पद से टर्मिनेट कर दिया गया था।
इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा
बोर्ड को भेजे अपने इस्तीफे में ग्रोवर ने कहा कि मैं बड़े दुख के साथ इसे लिख रहा हूं, क्योंकि मुझे उस कंपनी को अलविदा कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है जिसका मैं फाउंडर हूं। आज यह कंपनी फिनटेक की दुनिया में एक लीडर के रूप में खड़ी है। 2022 की शुरुआत से ही बदकिस्मती से कुछ लोगों ने न सिर्फ मेरी प्रतिष्ठा को बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए मुझे और मेरे परिवार को बिना किसी आधार के फंसाया है। वे स्पष्ट रूप से इसे ही बचाने की कोशिश कर रहे हैं।”
SIAC से नहीं मिली राहत
सूत्रों ने बताया कि ग्रोवर को सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) से कोई राहत नहीं मिली है। आरबिट्रेशन सेंटर ने कहा है कि भारतपे में टॉप मैनेजमेंट के कहने पर की जा रही कामकाजी समीक्षा को रोकने का कोई आधार नहीं है। ग्रोवर ने SIAC में दायर अपनी अर्जी में कंपनी के कामकाज के लिए जारी समीक्षा रोकने की मांग करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ की जा रही यह जांच गैरकानूनी है।
ग्रोवर SIAC के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकते हैं
इस याचिका पर पहली सुनवाई 20 फरवरी को हुई थी। घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने बताया कि आरबिट्रेशन सेंटर के इमरजेंसी मेडिएटर ने दो दिन पहले ग्रोवर की सभी मांगों को नकारते हुए कोई भी राहत देने से मना कर दिया है। हालांकि सूत्रों ने कहा कि ग्रोवर मेडिएटर के इस निर्णय को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकते हैं।
अशनीर ग्रोवर ने फिनटेक स्टार्टअप में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए इनवेस्टर्स से बातचीत शुरू कर दी है। कंपनी में ग्रोवर की 9.5% हिस्सेदारी यानी 1,915 करोड़ रुपए थी। जब अगस्त 2021 में फंडिंग दौरान इसका वैल्यूएशन 2.85 अरब डॉलर किया गया था।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.