भारतीय शटलर्स ने रचा इतिहास: सोशल मीडिया में लगा बधाईयों का तांता- सचिन तेंदुलकर, अभिनव बिंद्रा जैसी खेल हस्तियों ने दी शाबाशी
- Hindi News
- Sports
- There Was An Influx Of Congratulations In Social Media Sports Personalities Like Sachin Tendulkar, Abhinav Bindra Congratulated
दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी शुक्रवार को सोशल मीडिया में छाए रहे। उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर दिन भर बधाईयों का तांता लगा रहा। फैंस के अलावा, सचिन तेंदुलकर, अभिनव बिंद्रा जैसी खेल हस्तियों ने उन्हें शाबाशी दी। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम इन बधाईयों की हकदार भी है। उसने थॉमस-उबेर कप बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इसी के साथ भारत का इस टूर्नामेंट में मेडल पक्का हो गया है।
43 साल बाद पहला मेडल पक्का कियाभारत क्वालीफाइंग फॉर्मेट में बदलाव के बाद पहली बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचा है। इससे पहले वह 1979 में सेमीफाइनल में पहुंचा था। तब तक टीम ने इंटर जोनल फाइनल में पहुंचने पर तीन कांस्य जीते लिए थे। फिर 1980 के बाद से क्वालिफाइंग फॉर्मेट में कुछ बदलाव किए गए थे।
ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने निराश किया:
महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने निराश किया। उन्हें पहले सिंगल्स मुकाबले में दुनिया की नंबर-8 प्लेयर रतचानोक इंतानोन ने 59 मिनट में 18-21, 21-17, 21-12 से हराया। आखिरकार भारतीय महिला टीम थाइलैंड से 0-3 से हार गई। उसके बाद पुरुष टीम ने अच्छी खबर दी। उसने क्वार्टर फाइनल में पांच बार की चैंपियन मलेशिया को 3-2 से हराया। अब शुक्रवार को अंतिम-4 में उसका सामना डेनमार्क से होगा।
किसने क्या कहा-
सचिन ने लिखा- भारतीय बैडमिंटन के लिए खुशी का क्षण… भारतीय टीम को बधाई।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.