भारतीय दौरे से पहले वेस्टइंडीज के 2 खिलाड़ियों का संन्यास: धाकड़ बल्लेबाज लेंडल सिमंस के बाद विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने किया ऐलान
- Hindi News
- Sports
- West Indies Tour Of India; WI Vs IND, Batsman Lendl Simmons, Wicketkeeper Denesh Ramdin Announced Retirement
नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के दौरे से पहले वेस्टइंडीज से बड़ी खबर आई है। सोमवार रात वेस्टइंडीज के 2 खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा कर दी है। इनमें धाकड़ बल्लेबाज लेंडल सिमंस और विकेटकीपर दिनेश रामदीन शामिल हैं।
हालांकि, ये दोनों टीम इंडिया के खिलाफ घोषित कैरेबियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन, दोनों ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब रन बटोरे हैं। दोनों ने एक ही दिन संन्यास का ऐलान किया। चलिए जान लेते हैं दोनों का करियर और रिकॉर्ड …
एक इनिंग में सबसे ज्यादा 6 मारने का रिकॉर्ड बनाया था
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने टी-20 इंटरनेशनल की एक इंनिंग में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ साल 2020 में खेले मुकाबले में 91 रनों की पारी में दस छक्के जमाए थे। हालांकि बाद में यह रिकॉर्ड टूट गया।
त्रिनबगो नाइट राइडर्स ने एक सोशल पोस्ट में सिमंस के संन्यास की घोषणा की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
सिमंस का IPL कॅरियर भी शानदार रहा है। उन्होंने 4 सीजन में लीग के 29 मैच खेले हैं और इनमें 1079 रन बनाए।आईपीएल में सिमंस एक शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 2015 में आया था, जब उन्होंने उस सीजन में 13 मैचों में 540 रन बनाए थे। वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे।
2 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन ने 2005 में डैब्यू किया था। 37 साल के रामदीन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में संन्यास की घोषणा की। उन्होंने दिसंबर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था। वे 2012 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.