भवानी देवी ने इतिहास रचा: एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय; सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की जेनाब से सामना
- Hindi News
- Sports
- Bhavani Devi Medal | Bhawani Devi Asian Fencing Championship Medal Update
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भवानी देवी ने क्वार्टर फाइनल में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराया।
भारत की स्टार फेंसर भवानी देवी ने सोमवार को चीन के वुक्सी में एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप की विमेंस सेबर इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। भवानी देवी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला पदक पक्का किया।
क्वार्टर फाइनल में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन एमुरा को हराया
भवानी देवी ने क्वार्टर फाइनल में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर इतिहास रचा। मिसाकी ने काहिरा में खेले गए वर्ल्ड फेंसिंग चैंपियनशिप 2022 में विमेंस के सेबर इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा से होगी।
राउंड ऑफ 64 में बाई मिली
29 साल की भवानी को राउंड ऑफ 64 में बाई मिली थी जिसके बाद अगले दौर में उन्होंने कजाखस्तान की डोस्पे करीना को हराया। ओलिंपियन खिलाड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में भी उलटफेर करते हुए तीसरी वरीय ओजाकी सेरी को 15-11 से हराया था।
फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव दी बधाई
फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी देवी को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, ‘यह भारतीय फेंसिंग के लिए बेहद गौरवपूर्ण दिन है। भवानी देवी ने वह किया है जिसे इससे पहले कोई और हासिल नहीं कर पाया।
वो एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय फेंसर हैं। ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय फेंसर बनीं भवानी टोक्यो में राउंड ऑफ 32 से बाहर हो गईं थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.