भगवान भरोसे जीती लखनऊ सुपर जाइंट्स: आयुष बडोनी के फिनिशिंग टच और धुरंधरों ने येलो ब्रिगेड को चटाई धूल, बोलिंग पक्ष बहुत कमजोर बोले जानकर, अभी और बदलाव की जरुरत
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Kanpur
- Ayush Badoni’s Finishing Touches And Stalwarts Beat The Yellow Brigade, Knowing The Bowling Side Was Very Weak, More Changes Needed. Kanpur
कानपुर14 मिनट पहलेलेखक: शलभ आनंद बाजपेयी
- कॉपी लिंक
11 ओवर में जब इविन लुईस ने छक्का लगाया था…
IPL के 15वें सीजन में गुरुवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपना दूसरा मैच कई बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला। युवा क्रिकेटर आयुष बडोनी (9 गेंद पर 19 रन) ने गुरुवार को मुंबईकरों को दीपावली जैसा नजारा दिखा दिया, अपनी छोटी सी लेकिन मैच जिताऊ पारी खेलकर उसने अपने चयन को सार्थक दिखा दिया। उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में चौकों और छक्कों की मार से विरोधी टीम के गेंदबाजों को धूल चटा दी। उनकी इस पारी को देखकर मैदान में सभी दर्शक मंत्रमुग्ध रहे। लखनऊ सुपरजाइंट्स के धुरंधर क्विंटन डी कॉक 61, इविन लुईस 55 और कप्तान केएल राहुल 40 की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत विरोधी टीम के 210 का विशाल स्कोर भी लखनऊ के सामने छोटा पड़ गया।
मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम जाते इविन लुईस और आयुष बडोनी
गेंदबाजी के मामले बहुत पीछे है लखनऊ सुपर जाइंट्स…
20 ओवर के मैच में विशाल स्कोर का पीछा भले ही सुपर जांइन्टस के बल्लेबाजों ने अंतिम ओवर में पूरा कर लिया हो लेकिन गेंदबाजी के मामले में वह अभी भी कई टीमों से पीछे दिखाई दे रही हैं। गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम के गेंदबाज उतना असर छोड़ पाने असफल रहे ये, तो बल्लेबाजों का दम था जो हारा हुआ मैच अपनी झोली में डाल लिया। इविन लुईस ने शानदार 55 रनों की नाबाद पारी खेली और मैच को विरोधी टीम के जबड़े से छीन लिया।
टीम का समर्थन करने के लिए ओनर संजीव गोयनका भी मैदान में मौजूद रहे
बॉलिंग पक्ष बहुत कमजोर…
यूपीसीए के संयुक्त सचिव मोहम्मद फहीम ने बताया, लखनऊ टीम ने मैच तो जीत कर दिखा दिया है। टीम ने बहुत ही संघर्षशील खिलाड़ी है और आईपीएल जैसे मंच में वह सभी को टक्कर देने को तैयार भी हैं, लेकिन आज के मैच में उनकी गेंदबाजी का पक्ष बहुत ही कमजोर दिखा। शुरुआती 2 ओवर में 25 रन, ऐसी गेंदबाजी कौन करता है, जब इतने प्लेयर है तो चेंज कर अन्य खिलाडियों को मौका देना चाहिए था लेकिन कोच, टीम-मेंटर और कप्तान को यह सोचना चाहिये की टीम आपको कड़ी करनी है जीतने के लिए न की किसी और को। यह बात आज के मैच में नहीं दिखा।
इविन लुईस और आयुष बडोनी ने तुरंत सिंगल चुराया था इस गेंद पर
19वा ओवर साबित हुआ गेम चेंजर…
19वें ओवर में 25 रन बटोर कर लखनऊ ने मैच को अपने नाम कर लिया और आईपीएल के 15वें संस्करण में दो अंक बटोर कर खाता भी खोल लिया। चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में एंड्रयू टाई ने 40 ,आवेश खान ने 38 तो दुष्मन्था चमीरा ने 49 और क्रुणाल पांड्या ने 36 दिल खोलकर रन लुटाए। चेन्नई के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर दौडा दौडा कर मारा केवल रवि विश्नोई ही थोडी ठीक गेंदबाजी कर सके और केवल 24 रन देकर किफायती रहे।
जब रवि बिश्नोई ने डायरेक्ट हिट करके टीम के लिए विकेट लिया
लखनऊ टीम सिर्फ भगवन भरोसे जीती…
यूपीसीए के सिलेक्टर अरविंद कपूर ने गुरुवार के मैच के बाद साफ और खुले शब्दों में कहा कि, लखनऊ की टीम भगवानअपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रही है। यह मैच आराम से जीता जा सकता था। जब ग्राउंड की कंडीशन आप जानते है और बोलिंग के लिए विदेशी खिलाड़ी रखे है तो ऐसे मैच मई भगवान भरोसे ही जीत मिलेगी। टॉस जीता तो बैटिंग लेनी चाहिए थी क्योंकि आपका बैटिंग आर्डर अन्य टीमों के मुकाबले आप का अलग है और सबसे युवा प्लेयर जुड़े हुए है। साथ ही मैच के बारे बताते हुए कहा, आज सिर्फ भगवान भरोसे मैच जीती है लखनऊ टीम।
आवेश खान ने जब पहला विकेट लिया
अंकित को आज भी नहीं दिया गया मौका…
गेंदबाजी से मात खा रही लखनऊ की टीम को अपने बोल्विंग आर्डर में परिवर्तन करना बहुत जरूरी है। अगर अगले मैच मे टीम ने यह नहीं किया तो जिस तरह से पहला और आज का मैच हरने से बचे है वही हाल होने वाला है। यह बात लखनऊ टीम से जुड़े बहुत ही करीबी सूत्र ने बताई। अंकित के पास अनुभव भी है और कई सालों से कई टीमों के लिए आईपीएल भी खेल चूका है। ऐसे में जब होम ग्राउंड का फायदा मुंबई की टीम उठा रही है तो लखनऊ की टीम भी उठा सकती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.