ब्याज से कमाई पर चली कैंची: पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर घटाई ब्याज दर, इससे पहले फरवरी में की थी कटौती
- Hindi News
- Business
- Punjab National Bank Reduced Interest Rate On Savings Account, Earlier It Was Cut In February
नई दिल्ली13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। अब 10 लाख रुपए से कम बैलेंस वाले बैंक खातों के लिए ब्याज दरों को 2.75% से घटाकर 2.70% सालाना कर दिया गया है। वहीं 10 लाख रुपए से 500 करोड़ रुपए के बीच बैलेंस पर आपको 2.75% सालाना ब्याज मिलेगा। इसमें भी 0.05% की कटौती की गई है। नई दरें 4 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं।
दो महीने में दूसरी बार ब्याज दर में कटौती
बैंक ने इससे पहले भी फरवरी 2022 में ब्याज दर में कटौती की थी और अब यह दूसरा मौका है जब बैंक ब्याज दर में कटौती कर रहा है। फरवरी में 10 लाख रुपए तक बैलेंस वाले खातों के लिए 2.75% ब्याज दर की गई थी। वहीं 10 लाख रुपए से 500 रुपये से कम के बचत खातों के लिए 2.80% सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा था। इन दोनों तरह के खातों पर 0.05% ब्याज दर में कटौती की गई थी।
पॉजिटिव पे सिस्टम लागू
PNB ने 4 अप्रैल 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया है। PNB की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल से चेक भुगतान के लिए वेरिफिकेशन जरूरी होगा। ये बदलाव चेक पेमेंट को सेफ बनाने और बैंक फ्रॉड को रोकने के लिए किया गया हैं।
यदि ग्राहक बैंक ब्रांच या डिजिटल चैनल के जरिए ₹10 लाख और उससे ऊपर चेक जारी करते हैं तो पॉजिटिव पे सिस्टम कंफर्मेशन अनिवार्य होगा। ग्राहकों को अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक डेट, चेक अमाउंट और लाभार्थी का नाम देना पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स
इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80TTA के तहत बैंक/को-ऑपरेटिव सोसायटी/पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट के मामले में ब्याज से सालाना 10 हजार रुपए तक की आय टैक्स फ्री है। इसका लाभ 60 साल से कम उम्र के व्यक्ति या HUF (संयुक्त हिन्दू परिवार) को मिलता है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ये छूट 50 हजार रुपए है। इससे ज्यादा आय होने पर TDS काटा जाता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.