बोल्ट-साउदी की घातक गेंदबाजी: न्यूजीलैंड ने 50 रनों से जीता वर्षा बाधित मैच, सीरीज बराबर; डिसाइडर 21 अगस्त को
ब्रिजटाउन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट-टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज पर 50 रनों की जीत हासिल की है। इस जीत से कीवी टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता था। अब निर्णायक मुकाबला 21 अगस्त को खेला जाएगा।
ब्रिजटाउन में इस वर्षा बाधित मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा। इस स्कोर के सामने विंडीज की पूरी टीम 161 रन ही बना सकी। उसके 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। जबकि 3 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। ट्रेट बोल्ट ने इस दौरान तीन तो टिम साउदी ने 4 विकेट लिए।
फिन एलन ने खेली दमदार पारी
मैन ऑफ द मैच फिन एलन ने 96 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट के चलते बाहर हुए। ऐसे में टॉम लॉथम ने कमान संभाली। वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी चुनी। कैरेबियन गेंदबाजों ने कप्तान निकोलस पूरन का यह निर्णय शुरुआती पलों में सही सबित किया। क्योंकि पहले 10 ओवर में उन्होंने न्यूजीलैंड के 31 रन पर तीन विकेट गिरा दिए थे। फिर फिन एलन और डेरेल मिशेल (41) के बीच चौथे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड के भी 7 खिलाड़ी सिंगल डिजिट में आउट हुए।
बारिश ने भी असर डाला
वेस्टइंडीज को बोल्ट और साउदी के अलावा बारिश ने भी परेशान किया। डकवर्थ लुइस लॉ के अनुसार, बारिश के कारण दूसरी पारी में 9 ओवर की कटौती हुई। मगर लक्ष्य से सिर्फ एक रन कटे। वेस्टइंडीज को 41 ओवर में 212 रन चेज करने थे। बोल्ट और साउदी ने मेजबानों के 6 विकेट 27 रन पर ही गिरा दिए थे। अंत में यानिक करियाह ने 52 और अल्जारी जोसेफ ने 49 रनों की पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.