भिवानी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अपने परिवार के साथ बॉक्सर पूजा रानी। -फाइल फोटो
बेटा परिवार की पगड़ी ऊंची रखना। पूरे देश का मान आपके हाथ में है। पूरे दम-खम से खेलना। जीत आपकी होगी। यह बात क्वार्टर फाइनल खेलने जा रही भिवानी की बॉक्स पूजा रानी से उनके पिता राजबीर बोरा ने वीडियो कॉल पर कही।
पूजा रानी ने इवेंट में जाने से करीब 2 घंटे पहले घर पर वीडियो कॉल किया था, इस दौरान उन्होंने अपनी मां, छोटे भाई और पिता से बातचीत की। उसी समय दैनिक भास्कर संवाददाता से पिता राजबीर बात कर रहे थे, तभी मां के फोन पर पूजा ने टोक्यो से वीडियो कॉल किया। उन्होंने भास्कर संवाददाता को कहा- पूजा वीडियो कॉल पर है। इवेंट के लिए जा रही है। उधर से पूजा ने कहा पापा मैं इवेंट के लिए जा रही हूं, आप आर्शीवाद दीजिए। राजबीर के मुंह से यही निकला बेटा परिवार की पगड़ी और देश का मान ऊंचा रखना। पूरे दम-खम से खेलना। जीत आपकी ही होगी।
बिटिया पर हमें गर्व है
भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमें बिटिया पर गर्व है। हमें उनके बॉक्सिंग अपनाने पर कोई अफसोस नहीं है। जब पूजा ने बॉक्सिंग सीखने की बात पहली बार 2009 में की थी, तो हमें और पूजा की मां को लगा कि अगर कहीं चेहरे पर चोट लग गई, तो बाद में शादी में कहीं दिक्कत न आए। चेहरे पर दाग की वजह से लड़के वाले मना न कर दें। उस समय पूजा ग्रेजुएशन की फर्स्ट इयर में थीं।
इसलिए हमने उन्हें इजाजत नहीं दी, पर पूजा चोरी-छिपे बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रही थी। मुझे यह बात पूजा ट्रेनिंग शुरू करने के दो दिन बाद ही पता चल गई थी, लेकिन मैंने न तो घर में ही यह बात किसी को बताई और न ही पूजा से ही कुछ कहा। जब पूजा ने स्टेट और नेशनल स्तर पर मेडल जीतना शुरू किया, तो उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
हाथ जलने के बाद दो साल तक बॉक्सिंग से रही दूर
पूजा के 2016 में दीवाली के समय हाथ जल गया था, तब हमें लगा था कि अब पूजा के लिए रिंग पर उतरना संभव नहीं है। वह दो साल तक रिंग से दूर रहीं, फिर वापसी की और नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर देश के लिए मेडल जीता।
पूजा एशियन चैंपियनशिप में 2 बार जीत चुकी हैं गोल्ड
पूजा रानी एशियन चैंपियनशिप में 2019 और 2021 में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। 2015 में उन्हें इस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और 2021 में सिल्वर मेडल मिला था। इसके अलावा वे 2014 में एशियन गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भी हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.