बैटिंग ऑर्डर ही पंजाब किंग्स की ताकत: कोलकाता से मुकाबला, जिसे PBKS से मैच हारी RCB ने हराया; KKR पर रहेगा दबाब
जालंधर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स इलेवन टीम शुक्रवार शाम 7:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ IPL सीजन-15 का 9वां मुकाबला खेलेगी। पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने वाली पंजाब किंग्स इलेवन के हौसले इस मैच के लिए भी बुलंद दिख रहे हैं। किंग्स ने बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के 206 रन के चैलेंज को चेस किया था। ओडियन और शाहरुख ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए टीम को 19 ओवरों में ही जीत दिला दी थी।
शुक्रवार के मैच के मद्देनजर पंजाब की पिछले मैच में परफॉर्मेंस के आधार पर जालंधर क्रिकेट एसोसिशएन के कोच विनीत ने एनालिसिस किया।
विनीत के अनुसार, अपने बल्ले के दम पर टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखने वाले प्लेयर्स शुक्रवार को KKR के गेंदबाजों की खबर लेंगे। हालांकि कोलकाता टीम अपने पिछले मैच में कोई कमाल नहीं कर पाई थी। ऐसे में पंजाब के पास इस सीजन में विनिंग मैच का एडवांटेज रहेगा। IPL में अभी तक के 29 मुकाबलों में से 19 बार कोलकाता और 10 बार पंजाब की टीम जीती है।
रबाडा पर गेंदबाजी का दारमदार
कोच विनीत ने बताया कि, पंजाब के साथ मैच में बेंगलुरु ने 20 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। पंजाब किंग्स ने पूरे मैच में 6 गेंजबाजों का इस्तेमाल किया। कोई भी गेंदबाज किफायती नहीं साबित हुआ। संदीप शर्मा और राहुल चाहर ने जरूर 1-1 विकेट हासिल किया, लेकिन विरोधी टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक सके। चाहर ही सबसे किफायती रहे, उन्होंने 4 ओवर में मात्र 22 रन दिए। वहीं शुक्रवार के मैच में साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा पंजाब के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं। ऐसे में कोलकाता के बल्लेबाज उनकी आग उगलती तेज गेंदों का सामना करेंगे।
फॉर्म में बैटिंग ऑर्डर से टीम का जोश हाई
इंडिया A के लिए खेल चुके विनीत ने कहा कि, कप्तान मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं, मध्यक्रम में शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ की जोड़ी ने पंजाब किंग्स को आसानी से टारगेट तक पहुंचा दिया था। ओडियन स्मिथ ने मैच में 312 के स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए। वहीं राज बावा भी टीम के लिए एक प्लस पॉइंट रहेंगे। उनसे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। बल्लेबाजों से लबालब टीम के लिए KKR के उमेश यादव बड़ी चुनौती होंगे।
पंजाब का KKR से मुकाबला
पंजाब किंग्स इलेवन के हौसले तो आज वैसे रही बुलंद होंगे। वो इसलिए क्योंकि जिस कोलकाता नाइट राइडर्स से आज पंजाब किंग्स इलेवन का मुकाबला होने जा रहा है उसे पिछले मैच में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने हराया था। बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स वही टीम है जिसे पिछ मैच में पंजाब किंग्स इलेवन ने एक ओवर से हराया था। जाहिर है कि आज रॉयल चैलेंजर्स के हाथों हारी कोलकाता नाइट राइडर्स आज प्रैशर में खेलेगी।
पंजाब किंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का गणित।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.