- Hindi News
- Business
- Bank Of Baroda Report Disclosed: The Big Companies Of The Country Are Increasing Their Money
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश का बिजनेस तेजी से बड़ी कंपनियों के बीच सिमट रहा है। जबकि मध्यम और छोटी कंपनियों की फिक्स्ड एसेट घट रही है। 2021-22 की पहली छमाही में सूक्ष्म, लघु और मध्यम (MSME) श्रेणी की 1,467 कंपनियों की फिक्स्ड एसेट 1,547 करोड़ रुपए घटी है। इसी अवधि में 774 बड़ी कंपनियों ने फिक्स्ड एसेट्स में 21,605 करोड़ रुपए का निवेश किया।
टॉप-10 कंपनियों 24,786 करोड़ रुपए निवेश किए
पहली छमाही में टॉप-10 कंपनियों का कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट कुल कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट से ज्यादा रहा। उन्होंने 24,786 करोड़ रुपए निवेश किए। 35 अन्य कंपनियां ऐसी हैं जिनमें हर कंपनी ने 100 करोड़ रुपए से अधिक रकम निवेश की है। यह जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा की ताजा रिपोर्ट से सामने आई है।
क्रूड ऑयल, ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टर्स में कंपनियों का निवेश ज्यादा
यह रिपोर्ट बैंक की इकोनॉमिस्ट दीपान्विता मजूमदार ने तैयार की है। इसके मुताबिक 33 में से 18 उद्योगों ने एसेट में निवेश बढ़ाया है। इनकी संपत्ति में 24,000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। कंपनियों के निवेश में सबसे अधिक हिस्सेदारी क्रूड ऑयल, ऑटोमोबाइल, ईंधन और इंडस्ट्रियल गैसों की है।
केमिकल्स, टेलीकॉम, कंस्ट्रक्शन और माइनिंग जैसे उद्योग क्षेत्रों का निवेश भी उल्लेखनीय रहा है। वहीं लॉजिस्टिक्स, टेक्सटाइल, आयरन व स्टील व एंटरटेनमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे उद्योग क्षेत्रों में निवेश घटा है।
कोविड के दुष्प्रभाव से संघर्ष कर रहा MSME
वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल से सितंबर छमाही में MSME उद्योगों का प्रदर्शन कमजोर रहा। यह क्षेत्र महामारी के दुष्प्रभाव से निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है। माइक्रो श्रेणी के 364 उद्यमों में 111 करोड़ रुपए का निवेश घटा। निवेश में उल्लेखनीय गिरावट एविएशन, हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट सेक्टर में आई है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.