बेलेनो का नया माइलस्टोन: NCAP के क्रैश टेस्ट में 0 सेफ्टी रेटिंग मिली, इसके बाद भी महीनेभर में 1 लाख यूनिट्स बिक गईं
- Hindi News
- Tech auto
- Maruti Suzuki Baleno Achieves New Sales Milestone, Crosses 10 Lakh Units In India
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
खबर मारुति की बलेनो से जुड़ी है। वही बलेनो जो महीनेभर पहले ग्लोबल NCAP रेटिंग में फेल हो गई थी। इसे क्रैश टेस्ट के लिए जीरो स्टार मिले थे। आप ये जानकार सरप्राइज हो जाएंगे कि इस कार की अब 10 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। जी हां, भले ही इस कार में आप सेफ नहीं हो, लेकिन इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बलेनो को महज 6 साल का वक्त लगा। यानी हर साल औसतन 1.67 लाख बलेनो बिकी हैं।
चलिए सबसे पहले बलेनो की सेफ्टी रेटिंग की बात ही करते हैं।
- भारत में तैयार हो रही बलेनो में 2 एयरबैग होते हैं। जब लैटिन NCAP ने इसका क्रैश टेस्ट किया तो इसे जीरो रेटिंग मिली। कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 20.03%, चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 17.06%, पैदल यात्रियों की सेफ्टी में 64.06% और सेफ्टी असिस्ट बॉक्स में 6.98% रेटिंग हासिल की है। बलेनो फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में स्टेबल रही, लेकिन साइड इम्पैक्ट टेस्ट के दौरान एडल्ट के चेस्ट की सेफ्टी में फिसड्डी साबित हुई।
- इसे जीरो स्टार रेटिंग मिलने की वजह साइड में खराब सेफ्टी, मार्जिनल व्हिपलैश प्रोटेक्शन, स्टैंडर्ड साइड बॉडी और सिर की सेफ्टी के लिए एयरबैग की कमी, स्टैंडर्ड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) की कमी और चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) का ना होना बताया गया। टेस्ट के दौरान इसकी 9 लाख यूनिट बिकी थीं।
बलेनो की वैरिएंट और एक्स-शोरूम कीमत
इस प्रीमियम हैचबैक के कुल 9 वैरिएंट आते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए है। वहीं टॉप वैरिएंट के लिए 9.45 लाख रुपए खर्च करने होंगे। बलेनो को सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही लॉन्च किया गया है। इसके नेक्सा ब्लू समेत कुल 5 कलर्स में खरीद सकते हैं।
वैरिएंट | कीमत |
सिग्मा पेट्रोल | 5,99,000 रुपए |
डेल्टा पेट्रोल | 6,86,000 रुपए |
जेटा पेट्रोल | 7,49,000 रुपए |
डेल्टा पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड | 7,75,000 रुपए |
डेल्टा ऑटोमैटिक पेट्रोल | 8,06,000 रुपए |
अल्फा पेट्रोल | 8,25,000 रुपए |
जेटा पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड | 8,38,000 रुपए |
जेटा ऑटोमैटिक पेट्रोल | 8,69,000 रुपए |
अल्फा ऑटोमैटिक पेट्रोल | 9,45,000 रुपए |
बलेनो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- इस कार में 1.2-लीटर VVT फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 82 बीएचपी पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन के जोड़ा गया है। ये 19.56 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
- इसमें स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया है, जो 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ऊपर जाने पर अलर्ट करता है। इसमें प्रोजेक्टर LED हैडलैंप दिए हैं, जो बेहतर रौशनी देते हैं। कार में यूवी कट ग्लास से हानिकारक UV किरणें केबिन तक नहीं पहुंचती है।
- सेफ्टी के लिए इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें एयर कंडीशन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ दिया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.