बेयरस्टो विवाद के बीच ब्रिटिश PM का ऑस्ट्रेलियंस पर तंज: सुनक बोले- वे खेल भावना के विरुद्ध गए, हम ऐसे नहीं जीतना चाहेंगे
लंदन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऋषि सुनक क्रिकेट फैन है। कुछ दिन पहले उन्होंने इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विनिंग टीम को अपने रेसिडेंस पर बुलाया था।
एशेज के दूसरे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो के रनआउट को ले कर विवाद अब भी जारी है। इस बीच सोमवार दोपहर को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी कमेंट किया। विवाद के बारे में पूछे जाने पर सुनक के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि, प्रधानमंत्री सुनक इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स की बार से सहमत है। इस तरह का रनआउट खेल भावना के विरुद्ध है। हम ऑस्ट्रेलिया की तरह मैच नहीं जीतना चाहेगा।
क्या है बेयरस्टो के रन आउट पर बवाल
एशेज टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लिश टीम 371 रन का टारगेट चेज कर रही थी। कप्तान बेन स्टोक्स ने बेन डकेट के साथ 132 रन की साझेदारी की। डकेट के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो और स्टोक्स ने साझेदारी शुरु की, लेकिन 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। वे स्टोक्स से बात करने के लिए क्रीज से बाहर निकल गए। यह देख विकेटकीपर कैरी ने गेंद पकड़ी और गिल्लियां बिखेर दीं।
नियमों के अनुसार गेंद डेड नहीं थी और ऑस्ट्रेलिया की अपील पर अंपायर ने बेयरस्टो को आउट करार दिया गया। नियम के अनुसार बेयरस्टो आउट थे, लेकिन खेल भावना के अनुसार उन्हें आउट करना ठीक नहीं था, क्योंकि वे रन नहीं भाग रहे थे। बेयरस्टो 10 रन के स्कोर पर आउट हुए।
बेयरस्टो अपने कप्तान बेन स्टोक्स से बात करने क्रीज से निकले, तभी एलेक्स कैरी ने उन्हें रनआउट कर दिया।
ऑस्ट्रेलियाई PM से बात करेंगे
सुनक के स्पोक्सपर्सन ने आगे कहा कि, हम ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने एंथनी एल्बानीज से बात करेंगे लेकिन मैच से जुड़ी नहीं। हम चाहेंगे कि प्रधानमंत्री ब्रिटेन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के मुख्य मुद्दों पर ध्यान दें।
MCC ने तीन सदस्यों की ससपेंड किया
5वें दिन पहले सत्र के बाद सभी खिलाड़ी वापस लौट रहे थे। तभी ख्वाजा लॉन्ग रूम में MCC (मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब) के सदस्यों से भिड़ गए। बहस बढ़ने पर सुरक्षाकर्मी ने ख्वाजा और मेबर्स को अलग किया। इसे ले कर MCC ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से माफी मांगी और सोमवार को क्लब के 3 मेंबर्स को ससपेंड किया। MCC के एक्सिक्यूटिव गाइ लैवेंडर ने कहा, “हमारा मानना है कि हमारे मेंबर्स का व्यवहार पूरी तरह गलत है। यह क्लब के वैल्यूज के खिलाफ है।
पहले सेशन के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रही थी, तभी एक MCC मेंबर ने कमेंट किया। जवाब में उस्मान ख्वाजा ने पलटवार किया। इसके बाद बहस शुरू हो गई। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.