बृजभूषण के आरोपों पर विनेश का पलटवार: सिंह ने पूछा- मैं इतना ही बुरा तो शादी का कार्ड क्यों दिया? विनेश बोलीं: जबरदस्ती लिया था
पानीपत6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में दो FIR दर्ज हो चुकी है। जिसके बाद इस मामले में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने खुद सामने आकर अपना बचाव किया और पहलवानों पर साजिश रचने का आरोप लगाया।
अब पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह के आरोपों पर पलटवार किया है। विनेश ने कहा कि मैंने केवल 4 नेशनल नहीं खेले हैं। बीते 14 साल में, मैंने पहले भी नेशनल खेला और आज भी खेलूंगी।
बजरंग और बाकी लोग भी ट्रायल देकर ही गए थे, कोई भी खिलाड़ी देश से बड़ा नहीं है। नेशनल के नियम बदलने की बात बेबुनियाद और झूठी है। वहीं बजरंग पूनिया ने कहा कि शिकायतकर्ता नाबालिग है ये बात बृजभूषण को आखिर कैसे पता चली, हम ये सवाल पूछना चाहते हैं।
विनेश ने बृजभूषण की और बातों का भी दिया जबाब
बृजभूषण: विनेश फोगाट ने अपनी शादी का कार्ड दिया था, मैं उन्हें आशीर्वाद देने गया था। अगर मैं ऐसा ही था तो विनेश ने मुझे शादी में क्यों बुलाया..?
विनेश: उन्होंने कार्ड भी जबरदस्ती लिया था। दरअसल जब मैं अन्य पदाधिकारियों और खिलाड़ियों को कार्ड दे रही थी तो तब बृजभूषण ने कहा था अच्छा मुझे कार्ड नहीं देगी, तेरी इतनी हिम्मत हो गई, जो मुझे कार्ड नहीं दे रही है। मुझे कुश्ती लड़नी थी, इसलिए मैंने उनके इस तंज से परेशान होकर अपनी शादी का कार्ड दिया था।
बृजभूषण: धरने पर बैठे ये कुछ खिलाड़ी मुझे जेल भेजना चाहते हैं।
विनेश: हम उन्हें जेल भिजवाने वाले कोई नहीं है। यह उनके कर्म हैं, जिनकी उसे सजा मिलेगी ही। अगर अच्छे कर्म करोगे तो देश मान सम्मान देगा और अगर बुरे कर्म होंगे तो परमात्मा दंड अवश्य ही देगा।
कमेटी की गोपनीय बातें बृजभूषण तक कैसे पहुंची: बजरंग
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि हम संवैधानिक पदों पर बैठे सभी लोगों का मान सम्मान करते हैं. हम कोई ऐसी बात नहीं कहते हैं कि उनके मान सम्मान को चोट पहुंचे. लेकिन हमारा भी मान सम्मान है, हमारा भी सम्मान है. इस बात का जवाब दें कि कैसे कमेटी की गोपनीय बातें उन तक पहुंची. यहां का बिजली , पानी तक काट दिया गया और बेड और बिस्तर भी नहीं है. पहले हमारी मजबूरी थी कि हम नहीं बोल पाए.
बृजभूषण ने कहा: आज तक कही शिकायत क्यों नहीं दी, सीधा जंतर-मंतर ही क्यो ?
धरने पर बैठे पहलवानों के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस्तीफा देना उनके लिए कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, किन्तु वह अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं देंगे।
बृजभूषण ने कहा ,‘‘मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और मुझे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा है। मैं हर तरह की जांच का सामना करने को तैयार हूं। ”बृजभूषण ने कहा, ”महिला पहलवानों की सभी मांगें मान ली गई हैं, मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, फिर भी वे धरने पर बैठे हैं. क्यों?’
उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है और महासंघ के अध्यक्ष के चुनाव के साथ अपने आप ही इस्तीफा हो जाएगा। नए चुनाव तक वह सिर्फ कार्यवाहक की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सवाल दागा कि यदि वह पिछले 12 साल से खिलाड़ियों का यौन शोषण कर रहे था, तो वे आज तक कभी पुलिस स्टेशन, फेडरेशन अथवा सरकार के पास शिकायत लेकर क्यों नहीं गए? सीधा जंतर-मंतर पर धरना देने क्यों पहुंच गए?
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.