मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हो गए हैं। उन्होंने बेंगलुरु में मुंबई युवा टीम के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच खेला। उन्होंने इस मैच में दो स्पेल में 10 ओवर की गेंदबाजी की। वे जल्द ही आयरलैंड दौरे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक अन्य प्रैक्टिस मैच में गेंदबाजी की।
बुमराह ने 34 रन देकर 1 विकेट भी लिया
बेंगलुरु के अलूर में शुक्रवार को मुंबई के युवा खिलाड़ियों के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच में बुमराह ने 10 ओवर में गेंदबाजी की और 34 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने अपने स्पेल में 2 ओवर मैडन भी दिए।
प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन स्पेल में 10 ओवर फेंका
बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शनिवार को मुंबई युवा के खिलाफ ही एक अन्य प्रैक्टिस मैच में गेंदबाजी की। उन्होंने 3 स्पेल में 10 ओवर फेंके। कृष्णा को भी एक विकेट मिला।
BCCI ने भी बुमराह-कृष्णा के फिट होने की दी थी जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 21 जुलाई को जारी मेडिकल अपडेट में बताया था कि बुमराह और कृष्णा फिट होने के करीब हैं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) उनके लिए प्रैक्टिस मैच आयोजित करेगी। जिसमें वह भाग लेंगे।
आयरलैंड के खिलाफ बुमराह-कृष्णा सकते हैं वापसी
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने भी हाल ही में बुमराह को लेकर कहा कि वह फिट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह आयरलैंड दौरे पर टीम में वापसी कर सकते हैं। टीम इंडिया को अगस्त के तीसरे हफ्ते में आयरलैंड दौरे पर जाना है।
वहां उन्हें तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टी-20 मैच 18 अगस्त, दूसरा 20 अगस्त और तीसरा 23 अगस्त को होना है। उसके बाद टीम इंडिया को 30 अगस्त से शुरू होने रहे एशिया कप में भाग लेना है। उम्मीद है कि बुमराह और कृष्णा को आयरलैंड दौरे और एशिया कप में मौका मिल सकता है।
10 महीने से क्रिकेट से दूर हैं बुमराह
बुमराह इन दिनों बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब (स्वस्थ) हो रहे हैं। वह सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं। बुमराह ने बैक इंजरी की वजह से पिछले साल टी-20 एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
वहीं इस साल जनवरी में उन्होंने न्यूजीलैंड में अपनी पीठ की सर्जरी कराई थी। उसके बाद से वह NCA क्रिकेट एकेडमी में डॉक्टरों की निगरानी में रिहैब कर रहे हैं।
कृष्णा को पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर हुई पीठ दर्द की परेशानी
प्रसिद्ध कृष्णा को पिछले साल अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे पर चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें पीठ की सर्जरी करानी पड़ी थी। NCA में रिहैब कर रहे कृष्णा ने कुछ दिन पहले गेंदबाजी शुरू कर दी थी।
क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:
द्रविड़ ने एक्सपेरिमेंट स्ट्रैटजी का बचाव किया:कहा- विराट-रोहित को खिलाते तो सवालों के जवाब नहीं मिलते; आगे भी प्रयोग जारी रखेंगे
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्सपेरिमेंट करने की स्ट्रैटजी का बचाव किया। दूसरे वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरी भारतीय टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कपिल देव ने कहा- क्रिकेटर्स को पैसों का घमंड:इन्हें लगता है वे सब जानते हैं; सीनियर्स की सलाह नहीं लेते, इसलिए गलतियां दोहरा रहे
वर्ल्ड कप 1983 के विजेता कप्तान कपिल देव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा- कभी-कभी ज्यादा पैसे होने से घमंड भी आ जाता है। मौजूदा दौर के खिलाड़ी पैसों के घमंड में पूर्व खिलाड़ियों से सलाह लेने नहीं जाते हैं और बार-बार एक ही गलती को दोहराते हैं। खेल में हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.