बर्मिंघम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में पांचवां टेस्ट मैच खेल जा रहा है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में नाबाद 31 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के एक ओवर में जमकर धुनाई की। ब्रॉड ने इस ओवर में 35 रन लुटा दिए। ये टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। इसके साथ ही बुमराह ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायर लारा का एक ओवर में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
भारतीय पारी के 84 वें बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की ओवर में 35 रन बनाए। जिसमें 29 रन बुमराह के बल्ले से निकले और बाकी 6 रन एक्सट्रा रन के हैं। बुमराह ने पहली पारी में 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए। जिसमें 29 रन तो इसी ओवर में बने। वहीं बुमराह ने अपनी नाबाद 31 रन की पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े, जो ब्रॉड के ओवर में ही बने। बुमराह ने इस ओवर में वाइड बॉल पर 4 और नो बॉल पर भी छक्का भी जड़ा। आइए हम आपको बताते हैं कि स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने एक ओवर में कैसे 35 रन लुटाए।
पहली गेंद -बुमराह ने चौका जड़ा।
दूसरी गेंद- दूसरी गेंद वाइड और नो रहने की वजह से तीन बार फेंकी। वाइड रहने के साथ ब्राउंड्री के बाहर गई और टीम इंडिया को 5 रन मिले। इसके बाद ब्रॉड ने नो बॉल फेंका। इस पर बुमराह ने छक्का भी जड़ा। फिर बुमराह ने चौका जड़ा।
तीसरी गेंद-बुमराह ने फाइन लेग की तरफ चौका जड़ा।
चौथी गेंद- बुमराह ने चौका लगाया।
पांचवीं गेंद –छक्का जड़ा।
छठी गेंद- एक रन लेकर बुमराह ने स्ट्राइक अपने पास रखा।
लारा ने पीटरसन के एक ओवर में बनाए थे 28 रन
वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने 2003-04 में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में उन्होंने रॉबिन पीटरसन की ओवर 28 रन बनाए थे। इसके अलावा 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज जॉर्ज बेली ने गेंदबाज जेम्स एडरसन की ओवर में 28 रन बनाए थे।
युवराज ने 2007 में ब्रॉड की ओवर में लगाए थे 6 छक्का
युवराज ने साउथ अफ्रीका में 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड की एक ओवर में 6 छक्का जड़ कर इतिहास रचा था। दरअसल, भारत की बैटिंग के दौरान जब फ्लिंटॉफ 18वां ओवर फेंकने आए तो युवराज ने उन्हें एक चौका और एक छक्का मार दिया। इसके बाद फ्लिंटॉफ युवराज से भिड़ गए। युवी का अंदाज और ज्यादा आक्रामक हो गया। इसके बाद जब स्टुअर्ड ब्रॉड 19वां ओवर फेंकने आए तो युवराज ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा दिए। इस मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.