बुमराह ने ट्रोलर्स को इशारों ही इशारो में ‘कुत्ता’ कहा: जसप्रीत को फिटनेस के नाम पर ट्रेल कर रहे थे यूजर्स
बेंगलुरू4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने ट्रोलर्स (आलोचकों) को कुत्ता कहा है। 28 साल के इस तेज गेंदबाज ने बगैर किसी का नाम लिए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक कोट शेयर किया है। जिसमें लिखा है- ‘आप कभी भी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचेंगे, अगर आप रुककर हर भौंकने वाले कुत्ते को पत्थर मारेंगे।’ इसे ट्रोलर्स को बुमराह के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
पीठ की चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर सोशल यूजर जसप्रीत बुमराह को यह कहकर ट्रोल कर रहे थे- ‘IPL के दौरान बुमराह की फिट रहते हैं। जबकि बड़े टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो जाते हैं।’
कुछ दिन पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। इसकारण वे एशिया कप से बाहर थे। बुमराह ने आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था।
बुमराह ने अपने इंस्टा अकाउंट में यह कोट शेयर किया…
अब देखिए बुमराह का टी-20 इंटरनेशनल करियर…
अब देखिए ऑस्ट्रेलिया में बुमराह का परफॉर्मेंस…
शमी-सिराज हो सकते हैं बुमराह का विकल्प
बोर्ड ने सीमित ओवर के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए बुमराह के विकल्प की घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को बुमराह की जगह टीम में चुना जा सकता है। आवेश खान-उमरान मलिक पर भी सिलेक्टर्स की नजर होगी। बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द की जाएगी।
पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में 7 विकेट चटकाए थे…इस बार कमी खलेगी
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.