बुमराह के पीठ की सफल सर्जरी: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च अस्पताल में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रोवन स्कटेल ने की, 24 हफ्ते बाद कर सकते हैं वापसी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Jasprit Bumrah Surgery: India’s Pace Spearhead Undergoes SURGERY, World Cup 2023 As Recovery Time Set At 6 Months
न्यूजीलैंड7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुमराह पिछले साल सितंबर से क्रिकेट से दूर हैं।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पीठ की सर्जरी न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च अस्पताल में हो गई है। उन्हें ठीक होने में 24 हफ्ते का समय लग सकता है। वह अगस्त से नेट पर फिर से गेंजबाजी करने के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता है तो बुमराह नहीं खेल पाएंगे। उनके एशिया कप में भी खेलने पर भी संशय है।
हालांकि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की ओर से जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें पूरी तरह ठीक होने में समय लग सकता है और वे अगस्त से गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच ने न्यूजीलैंड में सर्जरी कराने की दी थी सलाह
बुमराह की सर्जरी न्यूजीलैंड के जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रोवन स्कटेल ने की है। इससे पहले वे जेम्स पैटिनसन, जेहन बेहरनडोर्फ और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर तक का इलाज कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक IPL टीम मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने बुमराह को डॉक्टर रोवन स्कटेल के पास सर्जरी कराने की सलाह दी थी। बुमराह भी मुंबई इंडियंस टीम के हिस्सा हैं। बॉन्ड भी करियर के दौरान चोट से काफी परेशान रहे और क्राइस्टचर्च के इसी अस्पताल में ही उन्होंने अपना इलाज कराया था।
सितंबर से क्रिकेट से दूर हैं बुमराह
बुमराह पिछले साल सितंबर महीने में चोट के कारण टीम से बाहर हुए थे। उसके बाद उन्हें एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप छोड़ना पड़ा था। जसप्रीत ने आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
टीम मैनेजमेंट का फोकस वर्ल्ड कप
रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह अब इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI और टीम मैनेजमेंट ने बुमराह को इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वापसी कराने का लक्ष्य रखा है। वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.