बुमराह की वापसी को लेकर शास्त्री का बयान: कहा- जसप्रीत की वापसी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए; उनका हाल शाहीन अफरीदी जैसा न हो जाए
स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![बुमराह की वापसी को लेकर शास्त्री का बयान: कहा- जसप्रीत की वापसी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए; उनका हाल शाहीन अफरीदी जैसा न हो जाए बुमराह की वापसी को लेकर शास्त्री का बयान: कहा- जसप्रीत की वापसी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए; उनका हाल शाहीन अफरीदी जैसा न हो जाए](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/25/comp-1-41_1687684699.gif)
जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर से पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हैं।
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर सेलेक्टर्स को चेतावनी दी है। शास्त्री ने कहा, ‘बुमराह टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर आप वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उनके साथ जल्दबाजी दिखाएंगे तो फिर आप उन्हें शाहीन अफरीदी की तरह ही अगले 4 महीने के लिए फिर से गंवा देंगे। इसलिए आपको इस बारे में काफी ध्यान से फैसला लेना होगा।’
बुमराह की आयरलैंड सीरीज से हो सकती है वापसी
बता दें, क्रिकबज की ओर से शनिवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है, जिसके अनुसार बुमराह अगस्त में भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली टी-20 सीरीज से मैदान पर वापसी कर सकते हैं। बुमराह यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अगले महीने कुछ मैच खेलेंगे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/25/_1687686423.jpg)
अगस्त में खेला जाएगा आयरलैंड के खिलाफ सीरीज
भारत 18, 20 और 23 अगस्त को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज से बुमराह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की तैयारी करेंगे।
सेलेक्टर्स और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) चाहते हैं कि बुमराह धीरे-धीरे वर्ल्ड कप के लिए फिट हों और इसके लिए वह टी-20 मैच से उनकी वापसी चाहते हैं, जिसमें एक गेंदबाज को चार ओवर ही फेंकने होते हैं। हालांकि BCCI की ओर से उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।
बुमराह ने मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी कराई
बुमराह पिछले साल सितंबर से पीठ की चोट के कारण बाहर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड में सर्जरी भी कराई थी। वह इस समय NCA में हैं और अपनी चोट से उभर रहे हैं। इस कारण से ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023, IPL 2023 और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का भी हिस्सा नहीं थे।
जसप्रीत बुमराह पिछले साल से टीम से बाहर हैं-
जुलाई 2022: जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद बुमराह ने पीठ में समस्या की शिकायत की और तीसरा वनडे नहीं खेल सके।
अगस्त 2022: चोट के कारण बुमराह एशिया कप में नहीं खेलें।
सितंबर 2022: ढाई महीने की रिकवरी के बाद, बुमराह की टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वापसी।
सितंबर 2022: दो टी-20 में सिर्फ 6 ओवर फेंकने के बाद, बुमराह की चोट बढ़ गई, पूरी सीरीज से बाहर।
अक्टूबर 2022: बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए।
जनवरी 2023: श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए नाम दिया गया था, लेकिन NCA में पीठ में अकड़न की शिकायत के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया।
फरवरी 2023: बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए।
मार्च 2023: IPL 2023 से बाहर।
मार्च 2023: न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी।
जून 2023: सर्जरी के बाद WTC फाइनल 2023 से बाहर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.