बाल-बाल बचे शार्दूल ठाकुर: मैथ्यू पॉट्स के खतरनाक बाउंसर से हेलमेट टूटा, 10 मिनट रोकना पड़ा मैच; 6 गेंद बाद आउट भी हो गए
बर्मिंघम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर चोटिल होने से बाल-बाल बचे। इंग्लिश तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स का एक बाउंसर शार्दूल ठाकुर के हेलमेट में जा लगा। गेंद इतनी तेज थी कि हेलमेट एक हिस्सा टूट कर जमीन पर गिर गया। मैच को 10 मिनट तक रोका गया। गनीमत यह रही कि शार्दूल को चोट नहीं लगी। बाद में पॉट्स ने ही अपने अगले ओवर में शार्दूल को पवेलियन भेजा।
यह वाकया भारतीय पारी के 68वें ओवर का है। पॉट्स की पहली तीन गेंदों पर शार्दूल रन नहीं बना पाए थे। पॉट्स ने चौथी गेंद बाउंसर फेंकी। शार्दूल गेंद को समझ नहीं पाए और बचने की कोशिश में झुक गए। गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लगी। हेलमेट का एक हिस्सा टूट गया। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। प्रोटोकॉल के तहत मैच को कुछ देर के लिए रोका गया।
मेडिकल टीम ने आकर की शार्दूल की जांच
इस बीच मैदान पर डॉक्टर और फिजियो ने आकर शार्दूल की जांच की। पॉट्स ने भी खेल भावना दिखाते हुए शार्दूल के पास जाकर उनका हाल-चाल पूछा। डॉक्टर की जांच में सबकुछ ठीक पाए जाने के बाद खेल फिर से शुरू हो सका। इस बाउंसर के संतुलन खो बैठे शार्दूल ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 4 रन बनाकर पॉट्स का ही शिकार बने। बाउंसर लगने के बाद वे 6 गेंद ही क्रीज पर बिता सके।
हेलमेट पर शार्दूल को गेंद लगने के बाद पॉट्स ने जाकर हालचाल पूछा।
भारत की मैच पर मजबूत पकड़
मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गई है। भारत की दूसरी पारी 245 रन के स्कोर पर सिमटी। इससे इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 378 रन का मुश्किल टारगेट मिला है। पहली पारी में शानदार 146 रन बनाने वाले ऋषभ ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा। वह 86 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए। ये उनके टेस्ट करियर की 10वीं फिफ्टी रही। उन्हें जैक लीच ने अपना शिकार बनाया। उनसे पहले चेतेश्वर पुजारा ने भी हाफ सेंचुरी जमाई।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.