बारिश बिगाड़ सकती है खेल: Ind Vs SA के बीच सेंचुरिन में पहले टेस्ट के पहले दिन बारिश की संभावना; देर से शुरू हो सकता है खेल
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Centurion Weather Updates For 1st Test SA Vs Ind: Rain Likely To Play Spoilsport During Boxing Day Test
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में रविवार से शुरू होने वाला पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से बाधित हो सकता है। गूगल वेदर के मुताबिक, टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश की 60 फीसदी संभावना है। हालांकि, दोपहर के दौरान मौसम के बेहतर होने की उम्मीद है लेकिन सुबह भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल देरी से शुरू होने की संभावना है।
वहीं दूसरे दिन 100 प्रतिशत बारिश दिन-भर होने की संभावना है। ऐसे में दूसरे दिन का खेल पूरी तरह बारिश से धुल सकता है। जबकि तीसरे और चौथे दिन धूप रहने की उम्मीद है। वहीं आखिरी दिन फिर से बादल रह सकते हैं और सुबह बारिश हो सकती है, हालांकि दोपहर और शाम को बारिश की संभावना नहीं है।
फास्ट बॉलरों की मददगार वाली होगी पिच
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होने वाली होगी। यहां पर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करना चुनौती होगा। भारतीय बल्लेबाज श्रेयर अय्यर पहले ही कह चुके हैं कि इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा।
पहली बार सीरीज जीतने की होगी कोशिश
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारत ने 1992 में पहली बार साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। लेकिन इस बार विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया कोशिश करेगी, वह इतिहास रचते हुए टेस्ट अपने नाम करे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.