बायो-बबल तोड़ने पर लगेगा जुर्माना: कोरोना प्रोटोकॉल ब्रेक करने पर चुकानी होगी मोटी रकम, परिवार के सदस्य बायो-बबल से हो सकते हैं बाहर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Big Amount Will Have To Be Paid For Breaking Corona Protocol, Family Members May Be Out Of Bio bubble
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होना है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुंबई में खेला जाना है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस बार IPLमें कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर खिलाड़ियों और टीमों को कोई रियायत देने के मूड में नहीं है। नियम तोड़ने वालों पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया जाएगा है। साथ ही एक मैच के लिए बैन और टीम के अंक तक काटे जाएंगे। दरअसल पिछले सीजन में खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। उसके बाद इसके बचे हुए मैच UAE में आयोजित किए गए थे।
बायो-बबल ब्रेक करने पर सीजन से बाहर भी हो सकते हैं खिलाड़ी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर बायो बबल में कोई खिलाड़ी या उनके परिवार का सदस्य और टीम के मालिक या उनसे जुड़े लोग बायो बबल का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें सख्त करवाई की जाएगी। अगर खिलाड़ी बायो-बबल तोड़ता है तो उसे एक मैच के लिए बैन किया जाएगा, साथ ही उसे 7 दिन और क्वारैंटाइन पर रहना पड़ेगा। वहीं दूसरी बार गलती करने पर एक मैच का बैन भी लगाया जा सकता है। तीसरी गलती पर खिलाड़ी को पूरे सीजन से बाहर किया जा सकता है और टीम को कोई रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगा।
परिवार के कोरोना नियम ब्रेक पर उन्हें बाहर किया जा सकता है
वहीं खिलाड़ी के परिवार या मैच अधिकारी कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हैं तो उन्हें 7 दिन का क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। दूसरी बार गलती करने पर उन्हें बायो बबल से निकाल दिया जाएगा और साथ ही उनसे जुड़े खिलाड़ी को 7 दिन क्वारैंटाइन भी रहना पड़ेगा।
टीम की गलती पर एक करोड़ का जुर्माना
अगर बायो-बबल ब्रेक करने में टीम की गलती रहती है तो टीम पर एक करोड़ रुपया का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं दूसरी बार टीम का एक अंक और तीसरी गलती पर 3 अंक काटे जाएंगे।
कोविड टेस्ट कराने में लापरवाही पर भी जुर्माना
BCCI ने कोविड टेस्ट के लिए भी अलग से नियम बनाए हैं। कोई सदस्य अगर कोविड टेस्ट कराने से चूक जाता है तो पहली बार उसे चेतावनी दी जाएगी। दूसरी बार 75 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा और स्टेडियम या ट्रेनिंग ग्राउंड में जाने पर पाबंदी लगाई जाएगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.