बाबर ने दिया टी-20 वर्ल्ड कप की जीत का वास्ता: 10 माह पहले पाक ने भारत को 10 विकेट से हराया था, विराट से किया आगाह
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस महा मुकाबले लिए दोनों ही टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम खिलाड़ियों को उत्साहित करते नजर आए। प्रैक्टिस के दौरान वह वीडियो में कहते हैं कि हम जैसे खेलते आ रहे हैं, इस मैच में भी हम वैसा ही खेलेंगे। वर्ल्ड कप में हमने कैसा खेला, उसे याद करो। पीछे जाकर सोचो और अब इस मैच में भी वही कर के दिखाना है।
शाहीन के ना होने की बात भुलाने की अपील
बाबर ने खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए आगे कहा कि हम प्रैक्टिस में जो कर रहे हैं, यही चीज हमें मैच के दौरान करनी है। तैयारी तो हम कर ही रहे हैं लेकिन उस तैयारी को हमें वहां पर दिखाना होगा। इसके अलावा हमें पता हैं कि टीम का सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज नहीं लेकिन हमें उसके बारे में नहीं सोचना नहीं है। यह दिमाग पर नहीं लाना है। मैं आप सभी मैच के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में रोहित, राहुल और विराट को शाहीन अफरीदी ने आउट कर गेम बदल दिया था।
विराट को माना अब भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
बाबर ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले अपनी टीम को विराट कोहली से आगाह किया है। उन्होंने कहा, ‘जीवन में कुछ भी आसान नहीं है। हर जगह चुनौतियां हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप जीवन में चीजों को कैसे हासिल करते हैं और आप अपने सामने आने वाली चुनौतियों से कैसे पार पाते हैं। विराट अब भी विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।’
चोट के बावजूद टीम के साथ गए हैं शाहीन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें नीदरलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह नहीं खेल पाए। मेडिकल टीम की निगरानी में रह रहे अफरीदी घुटने में सर्जरी के बाद एशिया कप में भी वे टीम के साथ गए हैं। अफरीदी के अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद वसीम जूनियर भी पीठ में लगी चोट के कारण आउट हो गए।
रोहित ने कहा कि पाक के साथ द्विपक्षीय सीरीज पर मेरा जोर नहीं
28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले शनिवार 27 अगस्त को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या दोनों देशों के बीच में और ज्यादा क्रिकेट होना चाहिए, तो रोहित ने कहा, अगर मेरे पास विकल्प होता इसके जवाब का, तो मैं जरूर जवाब देता। अब ये दोनों बोर्ड फैसला करते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं। ये हमारे हाथ में नहीं है। हमें तो जो टूर्नामेंट सामने दिखाई देता है, हम वहां पहुंच जाते हैं खेलने के लिए। हमारे लिए आगे भी कुछ अलग नहीं होगा। जहां भेजा जाएगा, पहुंच जाएंगे और खेलेंगे। अगर बोर्ड डिसाइड करेंगे तो हम खेलेंगे।
2013 से नहीं हुई द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच 2013 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. आखिरी बार पाकिस्तानी टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी. वहीं 2007 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के बीच नहीं हुई है, जबकि मौजूदा टीम इंडिया का कोई भी सदस्य द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं गया है, जबकि यही स्थिति पाकिस्तानी टीम की भी है, जिसने भारत में कोई सीरीज नहीं खेली है
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.