बाबर आजम की पर्सनल चैट और वीडियो वायरल: दावा- साथी खिलाड़ी की गर्ल फ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट की
एजेंसी3 मिनट पहले
पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम परेशानियों में पड़ते नजर आ रहे हैं। उनकी पर्सनल चैट और वीडियो वायरल हो गए हैं। 28 साल के पाक कप्तान आजम पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने एक साथी खिलाड़ी की गर्ल फ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट की हैं। हालांकि, पाक कप्तान की ओर से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भारतीय न्यूज एजेंसी IANS ने लिखा- ‘पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक नए विवाद में पड़ गए हैं, क्योंकि उनके कथित निजी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।’
यहां देखें IANS न्यूज एजेंसी की पोस्ट…
न्यूज एजेंसी के अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया कि ये आरोप ‘ईशा राजपूत’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से लगे हैं। ईशा ने एक के बाद एक 7 पोस्ट की। हालांकि, यह अकाउंडट वेरीफाइड नहीं है। इस अकाउंट ने 2 ही लोगों को फॉलो कर रखा है। वहीं, इसके 500 फॉलोवर्स थे।
अब देखें ईशा राजपूत की प्रोफाइल…
हनी ट्रैप में फंसने की आशंका
ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के हनी ट्रैप में फंसने के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि बाबर ये चैट साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे हैं।
दिसंबर के अंत में बाबर आजम ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट हुए।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
बाबर आजम पर कुछ समय पहले एक महिला ने शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था। हमीजा मुख्तार नाम की महिला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि बाबर के साथ उसके संबंध तब थे, जब वह स्टार खिलाड़ी नहीं बने थे। मुख्तार ने बताया कि हम घर से भाग गए थे और बाबर ने मुझे अलग-अलग जगहों पर किराए के घर में रखा था। हालांकि महिला ने बाद में सभी आरोप वापस ले लिए थे।
बाबर वनडे मैंस क्रिकेट ऑफ द ईयर के लिए भी नॉमिनेट हुए हैंं।
PCB और पाक मीडिया शांत
बाबर पर लगे इन आरोपों पर बाबर आजम और PCB की ओर से कोई बयान नहीं आया है। वहां के मीडिया ने भी कुछ नहीं लिखा है।
टीम के खराब प्रदर्शन के कारण हो रही आलोचना
इन दिनों पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के चलते कप्तान बाबाज आजम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। उनकी कप्तानी में पाक टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से हार गई। इससे पहले उसने बिना जीत के टेस्ट सीरीज बराबर कराई।
नवंबर महीने में पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट की हार झेलनी पड़ी थी।
कप्तानी छीनने की साजिश तो नहीं?
क्रिकेट के पंडित इसे बाबर से कप्तानी छीनने की साजिश बता रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले नजम सेठी पाकिस्तानी बोर्ड के नए मुखिया बने हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि बोर्ड का मुखिया बदलते ही कप्तान बदलने की तैयारी हो रही है। इस मामले को कप्तान हटाने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.