बाबर आजम का माइंड गेम: पाकिस्तान के कप्तान ने कहा- टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत पर होगा दबाव, 24 अक्टूबर को है भारत से मैच
इस्लामाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बाबर आजम ने कहा कि पाकिस्तान को अपने मिडिल ऑर्डर में सुधार लाने की जरूरत है।
टीम इंडिया इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच को लेकर अभी से माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। आजम ने कहा कि इस मुकाबले में भारतीय टीम पर दबाव होगा। उनकी टीम भारत को हराकर जीत से आगाज करने के इरादे से उतरेगी।
रमीज राजा से मिलने गए थे बाबर
बाबर आजम ने गुरुवार को रमीज राजा से मिलने के बाद भारत से मुकाबले पर बयान दिया है। रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए प्रमुख बनने वाले हैं।
UAE में खेलना घर में खेलने जैसा
बाबर आजम ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप UAE में होने से पाकिस्तान को फायदा मिलेगा। उनका मानना है कि पाकिस्तान की टीम के लिए UAE में खेलना घर में खेलने जैसा है। 2009 में श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में हुए हमले के बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल मैचों का आयोजन बंद हो गया था। इस कारण पाकिस्तान ने UAE को ही अपना होम बेस बनाया था और उसकी घरेलू सीरीज के मुकाबले वहीं होते थे।
भारत से वर्ल्ड कप में कभी नहीं जीता है पाकिस्तान
वनडे और टी-20 दोनों वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम कभी भारत ने नहीं जीत पाई है। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सात बार और टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार हराया है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का एक मैच टाई रहा था। इसे भारत ने बॉल आउट में जीता था।
मिडिल ऑर्डर की कमजोरी को स्वीकार किया
बाबर आजम ने माना कि पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर की टीम इस समय मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है। उन्होंने कहा- हमारा मिडिल ऑर्डर लंबे समय से निरंतरता के साथ परफॉर्म नहीं कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान हम इस कमजोरी पर काम करेंगे और सुधार करेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.