बाजार में लौटी रोनक: समय से पहले तेज गर्मी से एसी और फ्रिज की बिक्री 50% तक बढ़ी, दाम बढ़ने के बावजूद भी बढ़ी मांग
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इस साल मार्च से ही प्रचंड गर्मी पड़ने का सीधा फायदा कूलिंग प्रोडक्ट्स के बाजार पर देखा जा रहा है। बीते एक माह में एसी, कूलर और फ्रिज जैसे कूलिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री में सालाना आधार पर 50% तक की उछाल दर्ज हुई है। चालू माह और मई में भी जोरदार बिक्री के साथ कूलिंग प्रोडक्ट्स का बिजनेस प्री-कोविड स्तर से काफी ऊपर निकलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आमतौर पर अप्रैल में गर्मी बढ़ने के साथ एसी, कूलर और फ्रिज की बिक्री बढ़ती है। लेकिन इस साल एक महीने पहले से तेज गर्मी के कारण इनकी बिक्री में उछाल आया। वाइट गुड्स इंडस्ट्री के लोगों के मुताबिक एसी, कूलर और फ्रिज की डिमांड कोविड पूर्व स्तर पार कर गई है। बीते माह कूलर और एसी की बिक्री 40-50% बढ़ गई। कच्चा माल महंगा होने से इनके दाम बढ़े हैं। इसके बावजूद बिक्री में कोई कमी नहीं देखी जा रही है।
पिछले दो साल गर्मियों का सीजन लॉकडाउन में गुजरा
दरअसल कोविड की वजह से पिछले दो साल गर्मियों का सीजन लॉकडाउन में गुजर गया। इसके चलते कूलिंग प्रोडक्ट की पेंट-अप डिमांड निकल रही है। पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस हेड गौरव शाह ने कहा कि पेंट अप डिमांड की वजह से मार्च में एयर कंडीशनर की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिली है। मूल्य के आधार पर बिक्री में 2021 के मुकाबले करीब 25% की बढ़ोतरी हुई है। इस साल हमें सभी क्षेत्रों से मजबूत बिक्री की उम्मीद है। एसी की बिक्री 30% बढ़ने का अनुमान है।
दाम बढ़े, लेकिन मांग बेअसर
स्टील और कॉपर जैसे मेटल्स के दाम बढ़ने से मैन्युफैक्चरिंग लागत बढ़ी है। हायर अप्लायंसेस इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश एनएस ने कहा कि हमें फ्रिज, वाशिंग मशीन और एसी की कीमतों में 5 से 6% इजाफा करना पड़ा है। इसके बावजूद इस साल बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
लोग खर्च करने को तैयार
हायर अप्लायंसेस के प्रेसिडेंट सतीश एनएस इस साल मार्च से ही मजबूत कंज्यूमर डिमांड दिख रही है। लोग कूलिंग प्रोडक्ट पर खर्च करने के लिए तैयार हैं। हमें एयर कंडीशनर की बिक्री में 40-50% की ग्रोथ की उम्मीद है। मार्च में ही सालाना आधार पर बिक्री 50% बढ़ गई।
कंपनियों के शेयर भी ऊपर चढ़े
कूलिंग प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ने से इनकी मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियों के शेयर भी ऊपर चढ़े हैं। बीते एक महीने में वोल्टास, ब्लू स्टार सिंफनी, अंबर एंटरप्राइजेज, जॉनसन कंट्रोल्स, शार्प इंडिया जैसी कंपनियों के शेयरों में 5 से लेकर 25 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.