बाजार में रिकॉर्ड तेजी का फायदा: टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.22 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, TCS और रिलायंस सबसे आगे
- Hindi News
- Business
- M cap Of Nine Most valued Companies Jump Over Rs 2.22 Lakh Cr, TCS And Reliance At The Fore
मुंबई24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त का फायदा कंपनियों को भी हो रहा है। मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 में 9 कंपनियों का मार्केट कैप हफ्तेभर में 2.22 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इसमें टाटा ग्रुप की IT कंपनी TCS सबसे आगे रहा। कंपनी का मार्केट कैप 52,766 करोड़ रुपए बढ़ा है, जो 6 अगस्त को मार्केट बंद होने पर 12.24 लाख करोड़ रुपए रहा।
हफ्तेभर में सेंसेक्स और निफ्टी 3-3% से ज्यादा चढ़े
बीते हफ्ते सोमवार से शुक्रवार के दौरान निफ्टी 517 पॉइंट या 3.28% बढ़कर 16,280 पर बंद हुआ। इसी तरह सेंसेक्स भी 1,690 पॉइंट या 3.22% चढ़कर 54,277 पर बंद हुआ है। इस दौरान सेंसेक्स ने 5 अगस्त को ऑलटाइम हाई 54,717.24 को भी छुआ। बाजार को बैंकिंग शेयरों ने बढ़त को सपोर्ट किया। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,300 पॉइंट चढ़कर 35,884 पर बंद हुआ है। इसके अलावा IT शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। निफ्टी IT इंडेक्स 3% तक चढ़ा।
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस सबसे आगे
बाजार में खरीदारी के सेंटीमेंट से लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप तेजी से बढ़ा। इसमें TCS के साथ-साथ रिलायंस का मार्केट कैप भी 34 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 13.24 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो एक्सचेंज पर लिस्टेड किसी भी अन्य कंपनी से ज्यादा है। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी से HDFC बैंक का मार्केट कैप भी 37,563 करोड़ रुपए बढ़ा है। अब बैंक की मार्केट वैल्यू 8.26 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
इंफोसिस का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ के पार पहुंचा
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) का मार्केट कैप भी 34,173.81 करोड़ रुपए चढ़कर 4.74 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक ने 24,585 करोड़ रुपए जोड़े। इससे बैंक का मार्केट कैप 3.52 लाख करोड़ रुपए हो गया है। IT कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप भी 17 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 7.02 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जबकि ICICI बैंक का मार्केट कैप 10,181 करोड़ रुपए बढ़कर 4.83 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
FMCG कंपनी हिंदुस्तान युनीलिवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 8,705.23 करोड़ रुपए बढ़कर 5.57 लाख करोड़ रुपए हो गया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का मार्केट कैप 3,525.22 करोड़ रुपए बढ़कर 3.88 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.