बाजार की रिकॉर्ड ऊंचाई से FII की बिकवाली: 5 महीने में बेचे 1.73 लाख करोड़ के शेयर्स, 121 स्टॉक में 1% से ज्यादा हिस्सा घटाया
- Hindi News
- Business
- Shares Worth 1.73 Lakh Crore Sold In 5 Months, Reduced More Than 1% In 121 Stocks, Foreign Investprs, Russia, Ukrain, Share Market, Share Price
मुंबई7 घंटे पहलेलेखक: अजीत सिंह
- कॉपी लिंक
![बाजार की रिकॉर्ड ऊंचाई से FII की बिकवाली: 5 महीने में बेचे 1.73 लाख करोड़ के शेयर्स, 121 स्टॉक में 1% से ज्यादा हिस्सा घटाया बाजार की रिकॉर्ड ऊंचाई से FII की बिकवाली: 5 महीने में बेचे 1.73 लाख करोड़ के शेयर्स, 121 स्टॉक में 1% से ज्यादा हिस्सा घटाया](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/24/67_1645696364.jpg)
यह आंकड़े अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के हैं
शेयर बाजार की रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद से विेदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार शेयर्स बेच रहे हैं। अक्टूबर में सेंसेक्स 62 हजार पर था। तब से अब तक इन निवेशकों ने 1.73 लाख करोड़ रुपए का शेयर बेचा है।
दिसंबर तिमाही में बेचे ज्यादा शेयर्स
आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर तिमाही तक इन निवेशकों ने 121 स्टॉक में एक पर्सेंट से ज्यादा की हिस्सेदारी घटाई है। इसमें सबसे ज्यादा इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में तिमाही आधार पर 6.7% हिस्सेदारी घटाई गई। दूसरे नंबर पर इप्का लैब में 6.10% हिस्सेदारी घटा दी गई।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/24/67-2_1645696416.jpg)
कई कारणों से बेच रहे हैं शेयर्स
दरअसल विदेशी निवेशकों के शेयर बेचने के कई कारण हैं। पहला तो यूक्रेन और रूस का तनाव लंबे समय से चल रहा है। दूसरा भारत का बाजार काफी महंगा हो चुका था। तीसरा मामला अमेरिका सहित कई देशों में ब्याज दरें बढ़ने की गुंजाइश है। ऐसे कई कारण हैं, जिनकी वजह से यह निवेशक भारतीय बाजार से लगातार अपने निवेश निकाल रहे हैं।
वापस आ सकते हैं निवेशक
हालांकि जिस तरह से अब बाजार में गिरावट है, ऐसे में विदेशी निवेशक सस्ते मूल्य पर स्टॉक खरीदने के लिए फिर से वापसी कर सकते हैं। के.आर. चौकसी के एमडी देवेन चौकसी कहते हैं कि ये निवेशक ऐसे ही मौके तलाशते हैं और उम्मीद है कि वे अब खरीदारी करेंगे।
PVR के शेयर में 5.90% हिस्सा बेचा
आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर तिमाही में PVR के शेयर में इन्होंने 5.90% हिस्सा कम किया तो स्ट्राइड्स फार्मा में 5.10, जी एंटरटेनमेंट में 5% और महानगर गैस में 4.10% हिस्सेदारी घटाई। निजी बैंकों में तीसरे नंबर के एक्सिस बैंक में इन्होंने 3.90% हिस्सेदारी कम कर दी है। इस समय इसमें इनका 47.44% हिस्सा है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/24/67-3_1645696467.jpg)
इंडसइंड बैंक में 3.80% हिस्सा बेचा
इंडसइंड बैंक में इन निवेशकों का हिस्सा 3.80% कम हुआ जबकि SBI कार्ड एंड पेमेंट्स में 2.80% हिस्सा कम किया। हीरो मोटोकॉर्प में 2.70%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 2.20, दीपक नाइट्राइट में 2% हिस्सा घटाया है। इन निवेशकों ने मिला जुला कर सभी सेक्टर के शेयर्स में अपनी हिस्सेदारी कम की है। इंडसइंड बैंक में इनका हिस्सा 47.65% हिस्सा है।
ICICI बैंक में 45.49% हिस्सेदारी
इसी तरह से देश में निजी सेक्टर के बड़े बैंक ICICI बैंक में इनकी हिस्सेदारी 2% घटकर 45.29% रह गई है। जबकि REC में इन्होंने 2%, नेशनल अल्यूमिनियम, टाटा कम्युनिकेशन और HCL टेक में 1.9-1.9% हिस्सेदारी घटाई है। अंबूजा सीमेंट, बलरामपुर चीनी मिल्स, ग्लेनमार्क में 1.80-1.80% हिस्सा इन्होंने घटाया है।
भारत फोर्ज, ओबेरॉय रियल्टी में भी घटी हिस्सेदारी
FII ने भारत फोर्ज, ओबेरॉय रियल्टी, इंद्रप्रस्थ गैस में 1.7-1.7% हिस्सा घटाया जबकि जुबिलेंट फूड, मैक्स फाइनेंशियल और कोफोर्ज में 1.6-1.6% कम किया। एस्ट्रल, डिवीज लैब में 1.5-1.5% हिस्सा घटाया है। इनके साथ ही डॉ. लाल पैथ लैब, इंफोएज, क्रांप्टन ग्रीव्ज, ट्रेंट, पावर फाइनेस, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज, कोलगेट पामोलीव में एक-एक पर्सेंट से ज्यादा की हिस्सेदारी कम की है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/24/67-4_1645696507.jpg)
फस्टसोर्स, टाटा स्टील के भी शेयर बेचे
जिन शेयर्स में एक पर्सेंट से कम हिस्सेदारी घटाई गई है उसमें प्रमुख रूप से फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस, टाटा स्टील, अमारा राजा बैटरीज, पंजाब नेशनल बैंक और बजाज ऑटो हैं। सबसे ज्यादा इन्होंने जनवरी 2022 में बाजार से पैसा निकाला है। इस महीने में 41,346 करोड़ रुपए निकाले गए जबकि दिसंबर में 35,494, नवंबर में 39,901, अक्टूबर में 25,572 और फरवरी में अब तक 30,852 करोड़ रुपए की निकासी की गई है।
FII की बिक्री का ज्यादा असर बाजार पर नहीं
कोटक म्यूचुअल फंड के एमडी निलेश शाह का कहना है कि मार्च 2020 से अप्रैल 2020 तक FII ने 68,856 करोड़ रुपए का शेयर बेचा और निफ्टी 12%गिरा। जबकि अक्टूबर 2021 से जनवरी 2022 तक इन्होंने 71,824 करोड़ रुपए का शेयर बेचा और मार्केट केवल 1.61% गिरा। उनका कहना है कि FII की बिकवाली बराबर रही, पर उसका असर पूरी तरह से अलग रहा। इसका अर्थ यह है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली से अब बाजार पर कोई असर नहीं होता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.