बाजार की गिरावट है पैसा बनाने का मौका: ऑटो, बैंकिंग और मेटल सेक्टर में पैसा लगाकर कमा सकते हैं मुनाफा, 3 एक्सपर्ट्स से जानें ऐसे में क्या करें
नई दिल्ली22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाजार आज 1190 पॉइंट्स गिरा है। ये गिरावट आपके लिए पैसा कमाने का मौका हो सकता है। सही स्ट्रैटेजी आपको अच्छा पैसा कमा के दे सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस समय ऑटो, बैंकिंग और मेटल सेक्टर में पैसा लगाना सही रहेगा। इस समय निवेशक की क्या स्ट्रैटेजी रहनी चाहिए ये जानने के लिए हमने 3 एक्सपर्ट- से बात की।आइए जानते हैं कि कैसे आप बाजार की गिरावट में पैसा कमाने का प्लान बना सकते हैं…
अनुशासन बनाए रखें
अरिहंत कैपिटल के वेल्थ हेड अभिषेक भट्ट कहते हैं कि पोर्टफोलियो में नाटकीय रूप से बदलाव करते रहने से जोखिम बढ़ता है। ऐसी आदत लंबी अवधि के लक्ष्यों पर नकारात्मक असर डाल सकती है। बेहतर होगा कि बाजार में फौरी उतार-चढ़ाव को नजरअंदाज करें और अनुशासन बनाए रखें। यदि पोर्टफोलियो में बदलाव जरूरी लगे तो छोटे-छोटे बदलाव करें।
थोड़े-थोड़े शेयर खरीदें
बाजार में करेक्शन से ऐसे कई शेयरों की कीमत आकर्षक हो गई है, जो एक महीने पहले तक ओवरवैल्यूड थे। यह समय कम वैल्युएशन पर मिल रहे अच्छे शेयर खरीदने का है। हालांकि गिरावट कब थमेगी, कोई नहीं जानता। इसलिए हर गिरावट में थोड़े-थोड़े शेयर खरीदें। इससे एवरेजिंग हो जाएगी।
घबराहट में निर्णय न लें
हमेशा याद रखें कि अर्थव्यवस्था और बाजार का मिजाज चक्रीय होता है। जिस तरह तेजी का दौर आता है, वैसा ही गिरावट का दौर भी बन सकता है। जाहिर है, गिरावट वाले दौर में घबराकर बिकवाली करना अच्छी रणनीति नहीं होगी। अच्छे शेयर अक्सर लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देते हैं।
पोर्टफोलियो में विविधता लाएं
पोर्टफोलियो में विविधता अस्थिर बाजार में निवेश की वैल्यू स्थिर रखने का अच्छा तरीका है। विविधता का मतलब है जोखिम उठाने की क्षमता और लक्ष्य के हिसाब से अलग-अलग एसेट में निवेश का बंटवारा करना। इसका फायदा यह है कि यदि एक एसेट (जैसे इक्विटी) में गिरावट आ रही हो तो उसी समय किसी दूसरे एसेट (जैसे सोने) में तेजी नुकसान को कम कर देगी।
निवेश को ट्रैक करते रहें
जब आप कई तरह के एसेट में निवेश करते हैं, तो हो सकता है कि सभी निवेश को नियमित रूप से ट्रैक नहीं कर रहे हों। ऐसे में बाजार का रुझान बदलने पर सटीक प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए यदि आप अपने निवेश को ट्रैक नहीं कर पा रहें तो एक विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार की मदद लें।
नुकसान में न बेचें शेयर
पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के संस्थापक व सीईओ पंकज मठपाल कहते हैं कि उतार चढ़ाव शेयर बाजार का स्वाभाव है। निवेशकों को शेयर बाजार में आई गिरावट से घबराना नहीं चाहिए। अगर आपने शेयर बाजार में पैसा लगा रखा है और इसमें आपको अभी नुकसान हुआ है तो भी आपको नुकसान में अपने शेयर बेचने से बचना चाहिए। क्योंकि लॉन्ग टर्म में मार्केट में रिकवरी की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप अपने शेयर्स को लम्बे समय के लिए होल्ड करते हैं तो आपको नुकसान होने की उम्मीद कम हो जाएगी।
संयम रखना जरूरी
शेयर बाजार अपने ऊपरी स्तरों से काफी गिर गया है लेकिन फिर भी यदि निवेशक अभी निवेश करना चाह रहे हों तो उन्हें एक मुश्त निवेश करने की बजाय किस्तों में करना चाहिए। इससे शेयर बाजार से सम्बंधित उतार चढ़ाव का जोखिम थोड़ा काम हो जाता है। आप थोड़ा संयम रखकर गिरते बाजार में भी फायदा कमा सकते हैं।
अच्छे शेयर्स में निवेश करके कमाएं पैसा
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में पोजीशन बुकिंग के कारण मार्केट में हर साल ही थोड़ी गिरावट देखने को मिलती है। इस साल भी यही हो रहा है। ऐसे में निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। निवेशक ऐसे समय में सही शेयर्स में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में मिल सकता है बेहतर रिटर्न
अनुज गुप्ता कहते हैं कि मार्केट की गिरावट के दौरान ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ऑटो सेक्टर में हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स के शेयर आपको शॉर्ट टर्म में भी मोटा मुनाफा कमा कर दे सकते हैं। इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स में भी निवेश कर सकते हैं। इस सेक्टर में IDFC फर्स्ट बैंक, ICICI और SBI के शेयर खरीद सकते हैं। इसके अलावा मेटल सेक्टर में हिंडाल्को और JSW स्टील में भी निवेश कर सकते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.