मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेट प्रेमी टेस्ट क्रिकेट का बड़ी शिद्दत से इंतजार करते हैं। माना जाता है कि टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों के कौशल की असली परीक्षा होती है। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई। मैच के पहले ही दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया।
न्यूजीलैंड की पारी के छठवें ओवर में इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर जैक लीच बुरी तरह चोटिल होकर मुकाबले से बाहर हो गए। चोट लीच के सिर में लगी और इस वजह से कुछ वक्त तक खेल रुका रहा। इस दौरान फैंस और लीच के साथी खिलाड़ी खासे चिंतित नजर आए।
चौका बचाने के लिए जैक लीच कुछ इस कदर सिर के बल लैंड कर गए, इससे उनके सिर में गहरी चोट आई।
लीच के सिर में लगी गंभीर चोट
छठे ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने शॉट खेला। ड्राइविंग लेंथ पर मिली गेंद पर कॉनवे ने कड़ा प्रहार करना चाहा। बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए बॉल गली और बैकवर्ड पॉइंट के बीच से निकल गई। बैकवर्ड पॉइंट से जैक लीच ने दौड़ लगा दी। गेंद को रोकने के दौरान लीच ने बॉल को अंदर धकेला और खुद सीमा रेखा के बाहर सिर के बल लैंड कर गए। परिणाम हुआ कि वह गंभीर चोट का शिकार हो गए।
लीच आखिरी लम्हों में बाउंड्री रोप से कुछ इंच पहले बॉल रोकने में कामयाब रहे। अपनी फील्डिंग के बूते निश्चित रूप से चौके के लिए जा रही गेंद पर लीच ने टीम के लिए 1 रन बचा लिया। हालांकि, कीवी बल्लेबाजों ने दौड़कर 3 रन बटोर लिए। शॉट मारने वाले कॉनवे IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार फॉर्म में नजर आए थे।
खेल भावना के मुरीद हुए फैंस
चोट लगते ही खेल भावना का एक अलग ही नजारा देखने को मिला। इधर दर्द से जैक लीच तड़प रहे थे और उधर इंग्लैंड के साथ न्यूजीलैंड के मेडिकल स्टाफ से जुड़े लोग भी लीच की तरफ दौड़ पड़े। दोनों ने मिलकर जैक लीच को फर्स्ट एड दिया। सिर के अंदरूनी हिस्से में लगी चोट को देखते हुए लीच को मुकाबले से बाहर करने का फैसला लिया गया।
मैथ्यू पार्किंसन प्लेइंग इलेवन में शामिल
जैक लीच की जगह इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन में स्पिनर मैथ्यू पार्किंसन को लिया गया है। यह पार्किंसन का डेब्यू टेस्ट मैच होगा। क्रिकेट के नियम के अनुसार कन्कशन होने पर प्लेइंग इलेवन में खिलाड़ी को बदला जा सकता है। पार्किंसन लेग स्पिनर हैं और उन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 126 विकेट चटकाए हैं। इंग्लिश टीम ने स्पिनर के बदले दूसरे स्पिनर को ही टीम में जगह देना उचित समझा।
इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर जैक लीच ने 22 टेस्ट मैच खेलकर 2.86 की इकोनॉमी से 38 विकेट चटकाए हैं।
दोनों ही टीम के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। विलियमसन को उम्मीद थी कि कीवी टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाएगी, लेकिन वह ऐसा कर पाने में पूरी तरह नाकाम रही। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 40 ओवर में केवल 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। खुद कप्तान केन विलियमसन 22 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट चलते बने।
नियमित कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स का यह पहला मैच है। न्यूजीलैंड को 132 पर ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड से बड़ी बढ़त की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि हकीकत इसके उलट निकली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने केवल 116 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए।
59 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद ‘तू चल मैं आया’ की तर्ज पर इंग्लैंड के बल्लेबाज पवेलियन की तरफ लौटने लगे। नए-नवेले कप्तान बेन स्टोक्स 9 गेंद खेलकर 1 रन बना सके और ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर आउट हो गए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.