डुनेडिन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ICC महिला वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया है। मेजबान कीवी टीम के सामने 141 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 42 गेंद पहले 20 ओवर में केवल 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
कीवी टीम की जीत में कप्तान सूजी बेट्स ने 68 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए और उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उनके अलावा अमेलिया केर ने भी 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए। BAN के लिए एकमात्र विकेट सलमा खातून ने लिया।
बांग्लादेश की टीम ने किया निराश
बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ, जिसके चलते मुकाबले को 27-27 ओवर का कर दिया गया। जहां बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए। ओपनर फरगना होक (52) टॉप स्कोरर रही। वहीं, शमीमा सुल्ताना ने 33 रन का योगदान दिया। NZ की ओर से एमी सैटरथवेट ने 3 विकेट हासिल किए।
बेट्स ने बनाया रिकॉर्ड
मैच में 73 रन बनाने के साथ ही कीवी कप्तान सूजी बेट्स महिला वर्ल्ड कप में 1,000 रन बनाने वाली छठी और न्यूजीलैंड की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने ये उपलब्धि वर्ल्ड कप के अपने 22 मैच में हासिल की। वनडे विश्व कप में अभी तक वह 21 पारियों में 62.87 की औसत के साथ 1006 रन बना चुकी है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 फिफ्टी भी लगाई है।
न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट में पहली जीत
न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में ये पहली जीत है। पहले मैच में टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा था। टीम फिलहाल 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं, बांग्लादेशी टीम की ये लगातार दूसरी हार रही। पहले मैच में टीम को साउथ अफ्रीका ने 32 रन हराया था। BAN पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है।
अब भारत से होगा NZ का सामना
न्यूजीलैंड टीम टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला भारत के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 10 मार्च को हैमिल्टन के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रन से हराया था। वहीं, BAN की टीम अपना अगला मैच 14 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.