बटलर पर सिराज का बाउंसर अटैक: लगातार दो गेंद हेलमेट पर लगी, बार-बार मेडिकल टीम को आना पड़ा; हेलमेट भी टूटा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ENG Vs IND Virat Kohli’s Advice Help Mohammed Siraj Scalp Jonny Bairtsow And Joe Root In One Over? Jos Buttler
स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज खेल रहे थे। उन्होंने अपनी घातक बाउंसर गेंदों से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को काफी परेशान किया। सिराज की लगातार दो गेंद बटलर के हेलमेट पर लगी। जिसके बाद बार-बार मेडिकल टीम और फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। बाउंसर इतना खतरनाक था कि बटलर का हेलमेट भी टूट गया।
19वें ओवर में बटलर के सामने सिराज की खतरनाक गेंदबाजी
दरअसल इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर में सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की चौथी और पांचवीं गेद जोस बटलर के हेलमेट पर जाकर लगी। चौथी गेंद लगी तो बटलर का हेलमेट टूट गया। वहीं, बार-बार फीजियो और मेडिकल टीम के मैदान पर आने से करीब 20 मिनट तक मैच रोकना पड़ा। सिराज की गेंद को जोस पुल करना चाहते थे, लेकिन गेंद की स्पीड इतनी ज्यादा होती की वो बल्ले पर गेंद ही नहीं आ रही थी। हालांकि, बटलर सिराज की कहर बरपाती हुई गेंद से ज्यादा घायल नहीं हुए और मैच में 60 रन की पारी खेली। वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
विराट की सलाह सिराज के काम आई
वहीं, इससे पहले सिराज ने इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर में दो विकेट झटक लिए थे। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखाई। यह सिराज का मैच का पहला ओवर था। ओवर की तीसरी गेंद पर बेयरस्टो को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाया तो वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट को आउट किया। सिराज के दोनों विकेट लेने से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आकर उन्हें कुछ समझाया था और बताया था कि बेयरस्टो और रूट को कहां गेंद फेंकनी है। दोनों ने फिर साथ में जश्न भी मनाया।
सिराज के विकेट लेने के बाद जश्न मनाते विराट कोहली।
हार्दिक पंड्या ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इस मैच में हार्दिक पंड्या भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 विकेट झटके। सिराज ने बटलर की कमजोरी हार्दिक के सामने ला दी थी। ऐसे में हार्दिक ने बटलर को शॉट गेंद फेंकी और वो छक्का मारने गए। बाउंड्री पर खड़े जडेजा ने शानदार कैच लपका और उन्हें पवेलियन भेज दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.