फ्लैग फुटबॉल को ओलिंपिक में लाने की कोशिश: 100 देशों में 2 करोड़ से ज्यादा लोग खेलते हैं; अमेरिका में सबसे ज्यादा पसंदीदा
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ्लैग फुटबॉल अमेरिकन फुटबॉल का एक रूप है।
अपने स्कूल में फुटबॉल टीम के लिए क्वालिफाई न करने वाले अमेरिका के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी आइजेल रीस ने नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) में 7 सीजन खेले हैं। 3 साल पहले उन्होंने फ्लैग फुटबॉल को ओलिंपिक का हिस्सा बनवाने की कोशिश करने का आइडिया दिया। इसके बाद से ये एनएफएल के न्यूयॉर्क ऑफिस की पहली प्राथमिकता बन गया है।
लीग के अधिकारी इस बात से परेशान हैं कि दुनिया में सबसे आकर्षक लीग होने के बावजूद एनएफएल की पहुंच काफी कम है। लंदन, मैक्सिको सिटी और म्यूनिख जैसे शहरों में इसके फैंस मौजूद हैं, लेकिन एनएफएल के अधिकारी इसे लोगों के बीच में खेल के विकल्प के तौर पर जोड़ना चाहते हैं।
5-5 प्लेयर्स का होता है गेम
अधिकारियों ने फैसला किया है कि बिना हेलमेट और जटिल नियमों के साथ 5-5 की पुरुषों या महिलाओं की टीम में खेला जाने वाला फ्लैग फुटबॉल ऐसा करने का तरीका हो सकता है। उनका मानना है कि अगर यह खेल ओलिंपिक में शामिल हो जाता है, तो वे लाखों नए प्रशंसकों को आकर्षित कर सकते हैं।
अमेरिकन फुटबॉल का ही एक रूप है
फ्लैग फुटबॉल अमेरिकन फुटबॉल का एक वैरिएंट है, जिसमें दूसरी टीम के खिलाड़ी को गिराने की बजाय उसके कमर पर लगे फ्लैग को अलग करना होता है और अपनी टीम के साथ मिलकर बॉल को गोल लाइन के पार पहुंचाना होता है। एनएफएल के मुताबिक, 100 देशों में 2 करोड़ से ज्यादा लोग फ्लैग फुटबॉल खेल रहे हैं, जिसमें मैक्सिको में एक लाख नए खिलाड़ी और जापान में हजारों बच्चे शामिल हैं। यहां ये स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.