फ्लिपकार्ट नई सर्विस शुूरू: कंपनी की ऑनलाइन फार्मेसी सर्विस से घर पर मंगवा सकेंगे दवाईयां, जानें दूसरे फायदे
- Hindi News
- Tech auto
- Flipkart’s New Online Pharmacy Service, You Will Be Able To Get Medicines At Home, Know Other Benefits
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ्लिपकार्ट से अब यूजर्स घर बैठे दवाई भी मंगवा पाएंगे। इसके लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट हेल्थ+ के नाम से नई सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स को बाद में ऑनलाइन मेडिकल कंसल्टेशन और डायग्नोस्टिक की भी सर्विस मिलेगी। फ्लिपकार्ट ने ये कदम सस्ता सुंदर मार्केटप्लेस लिमिटेड को टेकओवर करने के बाद उठाया है। SastaSundar.com को ऑनलाइन फार्मेसी स्पेस के लिए जाना जाता है।
कंपनी का फ्लिपकार्ट हेल्थ+ प्रोग्राम शुरू
फ्लिपकार्ट ने घोषणा की है कि कंपनी ने ऑनलाइन फॉर्मेसी और डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म में मेजोरिटी स्टेक लिया है। हालांकि, डील अमाउंट कंपनी ने नहीं बताई है। इसके अलावा कंपनी ने फ्लिपकार्ट हेल्थ+ प्रोग्राम शुरू किया है। इससे कस्टमर्स को हेल्थकेयर का एक्सेस आसानी से और सस्ते में मिल सकेगा।
490 से ज्यादा फार्मेसी शॉप का सपोर्ट
भारत में SastaSundar.com डिजिटल हेल्थकेयर फार्मेसी प्लेटफॉर्म है। इसे 490 से ज्यादा फार्मेसी का सपोर्ट मिला हुआ है। इसका मकसद भारत में लोगों को अफोर्डेबल और क्वालिटी हेल्थकेयर देना है। ये ऑथोराइज्ड सोर्स प्रोडक्ट लेकर देशभर में उसकी डिलीवरी करता है।
लोगों को हेल्थ टेक इको-सिस्टम मिलेगा
ये फर्म अपने नेटवर्क के जरिए पर्सनल काउंसलिंग भी करता है। इससे कंपनी लोगों की हेल्थकेयर जरूरत पूरी करती है। फ्लिपकार्ट हेल्थ+ के जरिए ई-कॉमर्स कंपनी लोगों को हेल्थ टेक इको-सिस्टम देगी। ये नया प्रोग्राम भारतीय यूजर्स को हेल्थ केयर का क्वालिटी और अफोर्डेबल एक्सेस देगा। इसके लिए कंपनी ई-फार्मेसी से शुरुआत करेगी। इसका मतलब फ्लिपकार्ट हेल्थ+ से फार्मास्यूटिकल ऑनलाइन पोर्टल कस्टमर के घर तक डिलीवर किया जाएगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.