फ्रेंच ओपन में उलटफेर: विमिन सिंगल्स की डिफेंडिंग चैंपियन बारबोरा और ओसाका बाहर; जोकोविच, नडाल, रादुकानु, स्विटेक दूसरे राउंड में
- Hindi News
- Sports
- French Open: Novak Djokovic Rafael Nadal Emma Raducanu Wins Wawrinka, Osaka & Krejcikova Bow Out
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ्रेंच ओपन के दूसरे दिन विमेंस सिंगल्स में उलटफेर देखने को मिला। चार ग्रैंड स्लैम जीतने वाली नाओमी ओसाका और डिफेंडिंग चैपिंयन बारबोरा क्रेज्सिकोवा पहले राउंड में हार कर बाहर हो गई हैं। वहीं जोकोविच, नडाल, एमा रादुकानु, इगा स्विटेक दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं। ओसाका और बारबोरा के अलावा स्टैन वावरिंका भी पहले राउंड में ही हार गई हैं।
जोकोविच ने जापान के योशिहितो निशियोका को सीधे सेटों में 6-3, 6-1, 6-0 से हराया।
जोकोविच और नडाल अपने-अपने मैच जीते
नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल अपने-अपने मैच जीतकर कर दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। जोकोविच ने जापान के योशिहितो निशियोका को सीधे सेटों में 6-3, 6-1, 6-0 से हराया। वहीं नडाल ने जॉर्डन थॉम्पस 6-2, 6-2, 6-2 से हराया। नडाल और जोकोविच एक ही ग्रुप में हैं। उनका मुकाबला क्वार्टर फाइनल से पहले एक-दूसरे का साथ हो सकता है। नोवाक जोकोविच डिफेंडिंग चैंपियन हैं। वह दो बार फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। जबकि नडाल 13 बार फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। उनके नाम 21 ग्रैंड स्लैम हैं। वहीं जोकोविच 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं।
विमिन सिंगल्स की डिफेंडिग चैंपियन चेक रिपब्लिक की बारबोरा क्रेज्सिकोवा को फ्रांस की ही डायने पैरी से 1-6, 6-2, 6-3 से हार का सामना करना पड़ा।
डिफेंडिंग चैंपियन बारबोरा क्रेज्सिकोवा को डायने पैरी ने हराया
फ्रेंच ओपन के पहले ही राउंड में उलटफेर देखने को मिला है। विमिन सिंगल्स की डिफेंडिग चैंपियन चेक रिपब्लिक की बारबोरा क्रेज्सिकोवा को फ्रांस की ही डायने पैरी से 1-6, 6-2, 6-3 से हार कर पहले राउंड में ही बाहर होना पड़ा। दूसरी सीड बारबोरा चोट के बाद वापसी करते हुए अपने पहले मैच में डायने पैरी से पहला सेट 6-1 से जीत लिया। बारबोरा फरवरी में चोटिल हो गई थीं, उसके बाद से वह टेनिस से दूर थी। पहला सेट जीतने के बाद बारबोरा को दूसरे और तीसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा। दूसरे सेट में पैरी ने वापसी करते हुए 2-0 से आगे चल रही बारबोरा को 6-2 से हरा दिया। उसके बाद तीसरे सेट में भी पैरी ने बारबोरा को वापसी का मौका नहीं दिया और 6-3 से जीतकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया।
अमांडा ने ओसाका को 7-5, 6-4 से हरा कर फ्रेंच ओपन से बाहर का रास्ता दिखाया।
अमांडा अनिसिमोवा ने नाओमी ओसाका को हराकर दूसरा उलटफेर किया
वहीं महिला सिंगल्स में दूसरा उलटफेर अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा ने चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका को हराकर किया। अमांडा ने ओसाका को 7-5, 6-4 से हरा कर बाहर का रास्ता दिखाया। ओसाका मानसिक स्वास्थ्य को लेकर टेनिस से दूर थीं। अमेरिका की 20 साल की अमांडा 2019 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में भी ओसाका को हराया था। ओसाका अपने बाएं पैर के निचले हिस्से पर टेप लगाकर खेल रही थी। दूसरे गेम के सातवें सेट में जब वह पिछड़ रही थी तब गुस्से से अपने बायें पैर से दायें पैर पर मार रही थी।
एमा रादुकानु ने चेक गणराज्य की लिंडा नोस्कोवा को पहले मैच में 6-7 (4-7) 7-5 6-1 से हराया।
एमा रादुकानु और वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्विटेक दूसरे राउंड में पहुंची
पिछले साल की यूएस ओपन की विजेता ब्रिटिश खिलाड़ी एमा रादुकानु ने चेक गणराज्य की लिंडा नोस्कोवा को पहले मैच में 6-7 (4-7) 7-5 6-1 से हरा कर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। दूसरे राउंड में उनका मुकाबला बेलारूस की अलिकसांद्रा सासानोविच से होगा। वर्ल्ड नंबर 1 इगा स्विटेक सोमवार को पहले दौर में लेसिया सुरेंको को 6-2, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.