फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में जोकोविच-नडाल की भिड़ंत: मेंस में नोवाक, राफेल और विमेंस में लेयला फर्नांडीज, मर्टिना ट्रेवसिन चौथे राउंड में जीते
- Hindi News
- Sports
- Novak, Rafael In Men’s And Leyla Fernandez, Martina Trevsin Win In Women’s Fourth Round
पेरिस4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ्रेंच ओपन के मेंस सिंगल्स में नोवाका जोकोविच और राफेल नडाल चौथे राउंड का मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ ही दोनों की भिड़ंत अब क्वार्टर फाइनल में होगी। वहीं विमिंस सिंगल्स में लेयला फर्नांडीज और मर्टिना ट्रेवसिन भी अपने-अपने मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं।
डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच ने चौथे राउंड में डिएगो श्वार्ट्जमैन को हराकर लगातार 13वीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 2 घंटे 15 मिनट तक चले इस मैच में उन्होंने डिएगो को सीधे सेटो में 6-1, 6-3, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
जोकोविच डिफेंडिंग चैंपियन है और नडाल 13 बार के विजेता हैं। दोनों चौथे राउंड में जीत दर्ज की।
वहीं 13 बार के विजेता राफेल नडाल ने चौथे राउंड में कनाडा के फेलिक्स ऑगर को 3-6, 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। नडाल के लिए यह जीत आसान नहीं था। पहले सेट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, फिर उन्होंने वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे सेट में जीत दर्ज की। वहीं फेलिक्स ने भी वापसी करते हुए चौथे सेट को जीत कर मैच को रोमांचक मोड़ पर खड़ा कर दिया। आखिरी सेट में नडाल पिछड़ने के बाद इस सेट को अपने पक्ष में कर लिया और क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
कनाडा की लेयला फर्नांडीज ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 4-6, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
लेयला फर्नांडीज पहली बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में
रविवार को विमेंस के लिए चौथे राउंड में कनाडा की लेयला फर्नांडीज ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 4-6, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पिछले साल की यूएस ओपन की रनरअप लेयला पहली बार फ्रेंच ओपन की क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई हैं। अब उनका अगला मुकाबला मार्टिना ट्रेविसन से हैं।
मार्टिना ट्रेविसन दूसरी बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
मर्टिना ट्रेवसिन दूसरी बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में
मार्टिना ट्रेविसन दूसरी बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले 2020 में भी टॉप-8 में जगह बनाने में सफल हुई थीं। ट्रेवसिन ने अलिकसांद्रा सासनोविच को 1 घंटे 59 मिनट चले मैच में 7-6 (10), 7-5 से हराया। यह उनकी लगातार 9वीं जीत है। वहीं वह फ्रेंच ओपन में दो या दो से ज्यादा बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी इतालवी खिलाड़ी भी हैं। इनसे पहले फ्रांसेस्का शियावोन और सारा इरानी यह कारनामा कर चुकी हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.